साउथ कोरियन टेक्नॉलजी दिग्गज सैमसंग ने Galaxy A सिरीज के कुछ स्मार्टफोन्स पहले ही लॉन्च किए हैं. अब कंपनी एक नए स्मार्टफोन Galaxy A10e लॉन्च करने की तैयारी में है. इस स्मार्टफोन को लेकर कुछ लीक्स पहले ही सामने आ चुके हैं. ब्लूटूथ और सर्टिफिकेशन वेबसाइट्स पर Galaxy A10e को लिस्ट किया गया था. आपको बता दें कि जिस तरह के लीक सामने आए हैं, उससे लगता है कि यह अफोर्डेबल स्मार्टफोन ही होगा.
बेंचमार्क वेबसाइट गीकबेंच पर SM-A102U मॉडल नंबर से Galaxy A10e लिस्ट किया गया है. इसके मुताबिक इस स्मार्टफोन में 7885 के बारे में जिक्र है, जिससे साफ है कि इस स्मार्टफोन में Exynos 7885 प्रॉसेसर दिया जाएगा.
रिपोर्ट के मुताबिक Galaxy A10e में Android 9 Pie दिया जाएगा और यह Pie बेस्ड सैमसंग के कस्टम यूजर इंटरफेस One UI पर चलेगा. यहां गीकबेंच की वेबसाइट पर इस स्मार्टफोन के मल्टीकोर सेट्स स्कोर 3581 रहा है, जबकि सिंगल कोर टेस्ट में इसका स्कोर 1163 है.
सैमसंग भारत में Galaxy M सिरीज लॉन्च करने की तैयारी में है. इस सिरीज के कुछ स्मार्टफोन्स भारत में पहले ही लॉन्च हो चुके हैं. बताया जा रहा है कि जून में Galaxy M40 लॉन्च किया जाएगा. ऐमेजॉन पर एक डेडिकेटेड पेज भी तैयार किया गया है. इसके मुताबिक Galaxy M40 में पंचहोल डिस्प्ले दिया जाएगा. इस स्मार्टफोन में Infinity O जिस्प्ले दिया जाएगा. इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी जाएगी और इसमें सुपर ऐमोलेड डिस्प्ले भी होगा.
सैमसंग ने हाल के दिनों में भारतीय मार्केट में आधे दर्जन से ज्यादा स्मार्टफोन्स लॉन्च किए गए हैं. इनमें Galaxy M, Galaxy A सिरीज शामिल हैं. कंपनी ने इस बार भारतीय मार्केट में बजट सेग्मेंट में शाओमी को टक्कर देने के लिए ये स्ट्रैटिजी अपनाई है.