साउथ कोरियन स्मार्टफोन मेकर Samsung ने Galaxy A10e पेश कर दिया है. इसके साथ ही कंपनी ने Galaxy A20 और Galaxy A50 भी लॉन्च किया है. आपको बता दें कि Galaxy A20 और Galaxy A50 भारत में पहले ही लॉन्च हो चुके हैं. कंपनी ने अमेरिकी मार्केट में Galaxy A10e स्मार्टफोन्स के साथ इन दोनों स्मार्टफोन्स को पेश किया है.
Galaxy A10e की खासियतों की बात करें तो कंपनी ने इसमें Infinity V डिस्प्ले लगाया है. इस फोन की कीमत अमेरिकी बाजार में 179.99 डॉलर (लगभग 12,500 रुपये) से शुरू होगी. भारत में और ग्लोबल इसे कब लॉन्च किया जाएगा, कीमत क्या होगी और बिक्री कब होगी इसकी जानकारी नहीं है. लेकिन स्पेसिफिकेशन्स और कीमत से साफ है कि यह बजट स्मार्टफोन ही है.
Galaxy A10e स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्सGalaxy A10e में 5.83 इंच की Infinity V डिस्प्ले दी गई है. इसके साथ ही इस फोन की बैटरी 3,000mAh की है. इस फोन में 32BG की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है और इसमें माइक्रो एसडी कार्ड का सपोर्ट भी दिया गया है. इस फोन के कैमरे के बारे में बात करें तो इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है.
कंपनी अभी भी इस स्मार्टफोन के पूरे स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में नहीं बताया है. गीकबेंच की एक लिस्टिंग के मुताबिक Galaxy A10e में Exynos 7884 प्रॉसेसर दिया गया है. इसके साथ ही इस फोन में Android 9 Pie का सपोर्ट दिया जाएगा. इस फोन का एक ही वेरिएंट है जिसमें 2GB रैम दिया गया है.
भारत में सैमसंग ने पिछले कुछ समय में Galaxy A और Galaxy M सिरीज के कई मिड रेंज्ड स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं. शायद यही वजह है कि कंपनी यहां के बाजार में एक बार फिर से शाओमी के मुकाबले में आती दिख रही है. जल्द ही कंपनी इस नए बजट स्मार्टफोन को भी भारतीय मार्केट में लॉन्च कर सकती है.