scorecardresearch
 

Samsung Galaxy A13 और A23 भारत में लॉन्च, मिलेगा 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी, जानिए कीमत

Samsung Galaxy A13 Price In India: सैमसंग ने Galaxy A13 और Galaxy A23 दो स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिए हैं. दोनों हैंडसेट बजट सेगमेंट में लॉन्च हुए हैं. इनमें 50MP का क्वाड रियर कैमरा और 5000mAh की बैटरी मिलती है. आइए जानते हैं इनकी कीमत और दूसरे फीचर्स.

Advertisement
X
Samsung Galaxy A23
Samsung Galaxy A23
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Galaxy A13 और A23 हुए भारत में लॉन्च
  • मिलता है 50MP का क्वाड रियर कैमरा
  • फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है

सैमसंग ने भारतीय बाजार में दो नए अफोर्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं. कंपनी ने Galaxy A13 और Galaxy A23 को लॉन्च किया है, जो 20 हजार रुपये से कम कीमत में आते हैं. स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड One UI 4.1, क्वाड रियर कैमरा सेटअप, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और 5000mAh की बैटरी मिलती है. फोन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आते हैं. आएइ जानते हैं इन डिवाइसेस की खास बातें. 

Advertisement

Samsung Galaxy A13 की कीमत 

सैमसंग का यह हैंडसेट 14,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ है. यह प्राइस 4GB RAM + 64GB स्टोरेज ऑप्शन का है. वहीं फोन का 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 15,999 रुपये में और 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 17,499 रुपये में आता है. हैंडसेट चार कलर- ब्लैक, वॉइट, लाइट ब्लू और ऑरेंज में आता है. 

Galaxy A23 Price In India 

सैमसंग का यह फोन 19,499 रुपये की कीमत पर आता है. यह कीमत फोन के 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है. वहीं डिवाइस का 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 20,999 रुपये में आता है. हैंडसेट- लाइट ब्लू, ब्लैक और ऑरेंज कलर ऑप्शन में आता है. फोन की उपलब्धता को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है. 

Galaxy A13 स्पेसिफिकेशन्स 

इस स्मार्टफोन में 6.6-inch की TFT LCD स्क्रीन मिलती है, जो गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आती है. इसमें Exynos 850 प्रोसेसर दिया गया है जो Mali G52 MP1 GPU के साथ आता है. इसमें 6GB तक RAM और 128GB स्टोरेज मिलता है. फोन Android 12 पर बेस्ड वन यूआई 4.1 पर काम करता है. इसमें 50MP के प्राइमरी लेंस वाला क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. 

Advertisement

इसके अलावा 5MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2MP का मैक्रो लेंस और डेप्थ सेंसर मिलता है. फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. डिवाइस में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 25W की चार्जिंग सपोर्ट करती है. सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा. 

Galaxy A23 स्पेसिफिकेशन्स 

सैमसंग ने इस डिवाइस में 6.6-inch की TFT LCD स्क्रीन दी है. कंपनी ने इसमें कौन-सा चिपसेट दिया है, इसकी जानकारी नहीं दी है. फोन दो वेरिएंट 6GB RAM + 128GB स्टोरेज और 8GB RAM + 128GB स्टोरेज में आता है. स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से एक्सपैंड कर सकते हैं. 

फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसका मेन लेंस 50MP का है. इसके अलावा 5MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2MP का मैक्रो और डेप्थ सेंसर दिया गया है. फ्रंट में कंपनी ने 8MP का सेल्फी कैमरा दिया है. डिवाइस में 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 25W की चार्जिंग सपोर्ट करती है. इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, 4G सपोर्ट, वाईफाई, ब्लूटूथ और 3.5mm ऑडियो जैक मिलता है. 

Advertisement
Advertisement