scorecardresearch
 

सैमसंग Galaxy A20 भारत में लॉन्च, Redmi Note 7 से मुकाबला

Samsung Galaxy A20 सैमसंग ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन गैलेक्सी A20 को लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है.

Advertisement
X
Samsung Galaxy A20
Samsung Galaxy A20

Advertisement

सैमसंग ने Galaxy A20 को भारत में लॉन्च कर दिया है. साउथ कोरियन कंपनी ने शुक्रवार को देश में नए स्मार्टफोन के लॉन्चिंग की घोषणा की. कंपनी ने जानकारी दी है कि इसकी बिक्री भारत में अगले हफ्ते से शुरू होगी. सैमसंग का ये नया स्मार्टफोन Galaxy A सीरीज के दूसरे स्मार्टफोन्स के साथ उपलब्ध रहेगा. A सीरीज में भारत में Galaxy A10, Galaxy A30 और Galaxy A50 पहले से ही उपलब्ध हैं. इस फोन को सबसे पहले पिछले महीने रशिया में पेश किया गया था और भारत उन बाजारों में से है, जहां इस स्मार्टफोन को पहले उतारा गया है. देश में इस स्मार्टफोन का मुकाबला Redmi Note 7 और Realme U1 जैसे स्मार्टफोन्स से रहेगा.

Samsung Galaxy A20 की कीमत भारतीय बाजार में 12,490 रुपये रखी गई है. इस स्मार्टफोन को 3GB + 32GB वाले सिंगल वेरिएंट में उतारा गया है. हालांकि ग्राहक इसे तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक, ब्लू और रेड में खरीद पाएंगे. सैमसंग ने जानकारी दी है कि Galaxy A20 की बिक्री भारत में 10 अप्रैल से शुरू होगी और ग्राहक इसे सैमसंग ऑनलाइन शॉप, सैमसंग ओपेरा हाउस और मेजर ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीद पाएंगे.

Advertisement

Samsung Galaxy A20 के स्पेसिफिकेशन्स

सैमसंग का ये नया स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड कंपनी के One UI पर चलता है. इसमें कंपनी के इनफिनिटी V-डिजाइन के साथ 6.4-इंच HD+ (720x1560 पिक्सल) सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर- Exynos 7884 प्रोसेसर दिया गया है. गैलेक्सी A20 को 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वाले सिंगल वेरिएंट में पेश किया गया है. इंटरनल मेमोरी को कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है.

फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका पहला कैमरा 13 मेगापिक्सल और दूसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का है. वहीं सेल्फी के लिए यहां 8 मेगापिक्सल का फ्रंट में दिया गया है. इसके अलावा इस स्मार्टफोन के रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. इस स्मार्टफोन की बैटरी 4,000mAh की है. यहां USB टाइप-सी पोर्ट कनेक्टिविटी के लिए मौजूद है.

Advertisement
Advertisement