अंतरराष्ट्रीय बाजार के लिए सैमसंग ने अपने नए Galaxy A20s स्मार्टफोन को पेश कर दिया है. नाम से ही समझा जा सकता है कि ये स्मार्टफोन कंपनी के A-सीरीज का हिस्सा है. फिलहाल सैमसंग द्वारा भारत समेत अंतरराष्ट्रीय बाजार के लिए इसकी कीमत का ऐलान नहीं किया गया है. हालांकि मलेशिया में इसे पहले लॉन्च किया गया था, जहां इसके 3GB/32GB वेरिएंट की कीमत RM 699 (लगभग 12,000 रुपये) रखी गई है. ऐसे में भारत में भी इसकी कीमत इसी के आसपास हो सकती है.
सैमसंग Galaxy A20s को ग्लॉसी फिनिशिंग के साथ ब्लू, ब्लैक, ग्रीन और रेड कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. हालांकि अलग-अलग बाजारों में इसे अलग-अलग कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध कराया जा सकता है.
Samsung Galaxy A20s के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड One UI पर चलता है और इसमें 6.5-इंच HD+ (720x1560 पिक्सल) इनफिनिटी-V डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन 3GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ 1.8GHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी को कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है.
फोटोग्राफी के लिए Galaxy A20s के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इस सेटअप में 13 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 5 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा मौजूद है. वहीं फ्रंट में यहां 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इस फोन में बोके इफेक्ट को एडजस्ट करने के लिए लाइव फोकस फीचर भी दिया गया है.
Galaxy A-सीरीज के इस स्मार्टफोन में रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. इसकी बैटरी 4,000mAh की है और यहां 15W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा.