साउथ कोरियन टेक कंपनी Samsung ने एक नया मिड रेंज स्मार्टफोन Galaxy A21 लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन में Infinity O डिस्प्ले दी गई है और इसमें चार रियर कैमरे हैं.
Samsung Galaxy A21 में 4,000mAh की बैटरी दी गई है. फोन के डिस्प्ले बेजल लेस नहीं है, हालांकि बेजल्स पतले हैं. इसे कंपनी ने एक ही वेरिएंट 3GB+32GB स्टोरेज में पेश किया है. फोन को सिर्फ ब्लैक कलर में पेश किया गया है.
Samsung Galaxy A21 के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बात करें तो इसमें 6.5 इंच की HD+ Infinity O डिस्प्ले दी गई है. इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio P35 प्रोसेसर दिया गया है.
Galaxy A21 में चार रियर कैमरे दिए गए हैं. प्राइमरी कैमर 16 मेगापिक्सल का है, दूसरा 8 मेगापिक्सल का है जो अल्ट्रा वाइड है. इसके अलावा एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है और दूसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है.
यह भी पढ़ें - WhatsApp में आया नए तरह का पासवर्ड प्रोटेक्शन, होगा ज्यादा सिक्योर
Galaxy A21 में सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो स्क्रीन के टॉप लेफ्ट कॉर्नर है. इस स्मार्टफोन का डिजाइन A सीरीज जैसा ही है और रियर कैमरा मॉड्यूल राइट साइड में वर्टिकल है.
Galaxy A21 में रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. इंटर्नल स्टोरेज 32GB की है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है. इस स्मार्टफोन की बैटरी जैसा की हमने पहले भी बताया 4,000mAh की है और इसके साथ 15W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है.
Galaxy A21 को फिलहाल अमेरिका में लॉन्च किया गया है जहां इसकी शुरुआती कीमत 249 डॉलर (लगभग 18,900 रुपये) है. फिलहाल कंपनी ने ये नहीं बताया है कि इसे ग्लोबल और इंडिया में कब लॉन्च किया जाएगा.