scorecardresearch
 

क्वॉड कैमरा सेटअप के साथ Samsung Galaxy A21s लॉन्च, जानें कीमत

Samsung Galaxy A21s स्मार्टफोन को शुक्रवार को लॉन्च कर दिया गया है. इसकी शुरुआती कीमत GBP 179 (लगभग 16,500 रुपये) रखी गई है.

Advertisement
X
Samsung Galaxy A21s
Samsung Galaxy A21s

Advertisement

Samsung Galaxy A21s स्मार्टफोन शुक्रवार को लंदन में लॉन्च किया गया. इससे पहले कुछ लीक्स में इस फोन को देखा गया था. इस स्मार्टफोन में सैमसंग ने इनफिनिटी-O डिस्प्ले, एक क्वॉड कैमरा सेटअप और 5,000mAh की बैटरी दी है. शुरुआत में इसे UK में उपलब्ध कराया जाएगा. इसके बाद भारत में समेत दूसरे बाजारों में भी इसकी बिक्री की जाएगी.

Samsung Galaxy A21s की बिक्री UK में 19 जून से शुरू होगी. इसकी शुरुआती कीमत GBP 179 (लगभग 16,500 रुपये) रखी गई है. फिलहाल भारत में इसे कब तकक लाया जाएगा. इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. ग्राहकों को ये स्मार्टफोन ब्लैक, वाइट और ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा.

ये भी पढ़ें: Redmi 8 को पीछे छोड़ Galaxy A51 बना सबसे ज्यादा बिकने वाला एंड्रॉयड स्मार्टफोन

Samsung Galaxy A21s के स्पेसिफिकेशन्स

Advertisement

इस स्मार्टफोन में 6.5-इंच HD+ (720X1600 पिक्सल) इनफिनिटी-O डिस्प्ले दिया गया है. ये एंड्रॉयड 10 बेस्ड One UI पर चलता है. इसमें 3GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है. कार्ड की मदद से इंटरनल मेमोरी को 512GB तक बढ़ाया जा सकता है.

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का है. इसके अलावा इसमें 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 2MP डेप्थ कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा भी मौजूद है. सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 13MP का कैमरा दिया गया है.

Samsung Galaxy A21s की बैटरी 5,000mAh की है और यहां 15W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी है. फिंगरप्रिंट सेंसर यहां रियर में दिया गया है.

Advertisement
Advertisement