scorecardresearch
 

Samsung के बजट 5G फोन Galaxy A23 5G की कीमत लीक, मिलेगी 5000mAh बैटरी और 6GB RAM

Samsung Galaxy A23 5G जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकता है. लॉन्च से पहले इस फोन की कीमत, रेंडर और फीचर्स लीक हुए हैं. हैंडसेट में आपको क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसका मेन लेंस 50MP का होगा. इसके अलावा डिवाइस में 5000mAh की बैटरी होगी.

Advertisement
X
Samsung Galaxy A23 5G
Samsung Galaxy A23 5G
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Samsung Galaxy A23 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च
  • कम कीमत में Samsung लॉन्च करेगा 5G फोन
  • लॉन्च से पहले लीक हुई कीमत और तस्वीर

सैमसंग जल्द ही एक किफायती 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करने वाला है. लॉन्च से पहले इस फोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स, रेंडर और लॉन्च डेट लीक हुई है. कंपनी इस स्मार्टफोन को भारत में 31 मार्च को लॉन्च कर सकती है. इस हैंडसेट में MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर, 6GB RAM, क्वाड रियर कैमरा सेटअप और 5000mAh की बैटरी मिल सकती है. आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन की खास बातें. 

Advertisement

Samsung Galaxy A23 5G के फीचर्स 

रिपोर्ट्स की मानें तो Samsung Galaxy A23 5G में 6.4-inch की HD IPS LCD स्क्रीन मिलेगी. फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा. स्मार्टफोन में octa-core MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर दिया जा सकता है, जो 6GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आएगा. डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी मिलेगी, जो 18W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी. 

हैंडसेट में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसका मेन लेंस 50MP का होगा. इसके अलावा डिवाइस में 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2MP का मैक्रो सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर मिलेगा. फ्रंट में कंपनी 13MP का सेल्फी कैमरा दे सकती है. Samsung Galaxy A23 5G में Android 11 मिल सकता है. 

कैसा होगा रेंडर? 

Galaxy A23 5G के रियर साइड में क्वाड कैमरा सेटअप मिलेगा, जो LED फ्लैश के साथ आएगा. फोन में कैमरा बंप भी होगा. फ्रंट में वॉटरड्रॉप नॉच दी जा सकती है. राइट साइड में पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर मिलेंगे. पावर बटन पर ही फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है. लेफ्ट साइड में SIM ट्रे मिलेगी. डिवाइस में 3.5mm ऑडियो जैक और USB टाइप-सी पोर्ट मिलेगा. 

Advertisement

Galaxy A23 5G की कीमत 

लीक रिपोर्ट की मानें तो यह फोन भारत में 31 मार्च को लॉन्च हो सकता है. फोन की कीमत 21,990 रुपये होगी. यह प्राइस डिवाइस के 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट का होगा. इसके अलावा हैंडसेट ब्लैक और वाइट दो कलर ऑप्शन में आ सकता है. हालांकि, कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसकी कोई जानकारी नहीं दी है.

Advertisement
Advertisement