scorecardresearch
 

Samsung Galaxy A31 भारत में आज हो रहा है लॉन्च, ऐसे देखें LIVE

Samsung Galaxy A31 को आज भारत में लॉन्च किया जा रहा है. जानें इस स्मार्टफोन में क्या कुछ होगा खास.

Advertisement
X
Credit- Flipkart
Credit- Flipkart

Advertisement

Samsung Galaxy A31 को आज भारत में दोपहर 2 बजे लॉन्च किया जाएगा. इस स्मार्टफोन की ग्लोबल लॉन्चिंग मार्च में की गई थी और ये पिछले साल फरवरी में लॉन्च हुए Galaxy A30 का ही अपग्रेड है. नए स्मार्टफोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक इस फोन को चार कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा.

सैमसंग वेबसाइट के मुताबिकक, Samsung Galaxy A31 को एक वर्चुअल इवेंट के जरिए लॉन्च किया जाएगा, जिसकी शुरुआत दोपहर 2 बजे से होगी. आप इसे कंपनी की वेबसाइट, फेसबुक और यूट्यूब के जरिए देख पाएंगे.

एक हालिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि Galaxy A31 की कीमत भारत में 23,000 रुपये के आसपास होगी. इस फोन को ब्लू, ब्लैक, रेड और वाइट कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: 40 दिन की बैटरी के साथ Amazfit Bip S स्मार्टवॉच लॉन्च, कीमत 4,999 रुपये

उपलब्धता के संदर्भ में बात करें तो Galaxy A31 की बिक्री फ्लिपकार्ट के जरिए होगी. मिली जानकारी के मुताबिक ये ऑफलाइन चैनल्स पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. फ्लिपकार्ट पर लॉन्च टाइम 3pm लिस्ट किया गया है, जिससे ये समझा जा सकता है कि शायद इस समय इसकी सेल शुरू होगी.

Samsung Galaxy A31 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो ये एंड्रॉयड 10 बेस्ड One UI पर चलता है और इसमें 6.4-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) इनफिनिटी-U डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 6GB तक रैम के साथ MediaTek Helio P65 प्रोसेसर मौजूद है. इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का है और इसकी बैटरी 5,000mAh की है.

Advertisement
Advertisement