Samsung Galaxy A5 (2017), Galaxy A7 (2017) आज यानि बुधवार से सेल के लिए उपलब्ध है. आपको याद दिला दें कि कंपनी ने इसे मार्च के पहले हफ्ते में ही लॉन्च किया था, उसी वक्त कंपनी ने आज की तारीख पर सेल की घोषणा की थी. इन स्मार्टफोन्स को Samsung के ई-स्टोर और ऑफलाइन रिटेलर्स से खरीदा जा सकता है.
A5 कि कीमत 28990 रुपये और A7 कि कीमत 33,490 रखी गई है. नए Galaxy A5 (2017) और Galaxy A7 (2017) में Galaxy S7 की तरह डिजाइन और पुराने वेरिएंट्स से बेहतर कैमरा दिया गया है. इसमें लो-लाइट ऑप्टिमाइजेशन और फूड मोड के साथ camera UX दिया गया है.
अब जम्मू और कश्मीर में भी चलेगा Airtel का 4G नेटवर्क
सैमसंग के दावे के मुताबिक Galaxy A सीरीज में IP68-rating वाला डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट है जो इस कीमत वाले फोन में पहली बार दिया गया है. दोनों ही स्मार्टफोन्स में 32GB का इनबिल्ट स्टोरेज दिया गया है जिसे कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. स्मार्टफोन्स में फिंगरप्रिंट स्कैनर, USB Type-C पोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक, सैमसंग पे सपोर्ट और सिक्योर फोलडर, सैंमसंग क्लाउड जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
Airtel के बाद अब Idea के नेटवर्क पर रोमिंग पर इनकमिंग फ्री
Galaxy A5 (2017) और Galaxy A7 (2017) डुअल सिम वाले हैं जो एंड्रायड 6.0.1 मार्शमैलो पर चलते हैं. दोनों स्मार्टफोन्स में काफी कुछ मिलता जुलता है, दोनों में 4G (LTE Cat. 6) और VoLTE सपोर्ट, सुपर अमोल्ड डिस्प्ले, एक जैसे सेंसर - accelerometer, ambient light sensor, barometer, magnetometer, और proximity सेंसर दिया गया है. बाकी कनेक्टिविटी ऑप्शन भी एक जैसे हैं, इनमें Wi-Fi 802.11ac, Bluetooth v4.2 और NFC शामिल है.
ये कोई मामूली जैकेट नहीं है, इसे Google-Levi’s ने मिलकर बनाया है
A5 और A7 में 3GB रैम के साथ 1.9GHz वाला ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है साथ ही दोनों के रियर में फ्लैश और f/1.9 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है वहीं फ्रंट में भी f/1.9 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल कैमरा ही मौजूद है. दोनों में अंतर देखें तो A5 में 5.2 इंच की स्क्रीन और 3000mAh की बैटरी दी गई है वहीं A7 में 5.7 इंच की स्क्रीन के साथ 3600mAh की बैटरी दी गई है.