scorecardresearch
 

सैमसंग Galaxy A50, A30, A10 भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत 8,490 रुपये

Samsung Galaxy A50, Galaxy A30, Galaxy A10 सैमसंग ने नए गैलेक्सी ए सीरीज के तहत अपने तीन नए स्मार्टफोन्स को भारत में लॉन्च कर दिया है. जानें इनमें क्या कुछ है खास.

Advertisement
X
Galaxy A50
Galaxy A50

Advertisement

Samsung Galaxy A50, Galaxy A30 और Galaxy A10 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. नए गैलेक्सी A सीरीज मॉडल्स में सुपर AMOLED डिस्प्ले और 4,000mAh तक बैटरी दी गई है. सैमसंग ने 4,000mAh ने Galaxy A50 और Galaxy A30 का ग्लोबल डेब्यू इस हफ्ते में पहले ही किया था और इसे MWC के दौरान शोकेस भी किया गया है. इन दोनों के साथ ही कंपनी ने भारत में Galaxy A10 को सीरीज में बजट स्मार्टफोन के तौर पर किया है.

सैमसंग Galaxy A50 की कीमत भारत में 4GB रैम/ 64GB स्टोरेज के लिए 19,990 रुपये और 6GB रैम/ 64GB स्टोरेज के लिए 22,990 रुपये रखी गई है. इस फोन को ब्लू, वाइट और ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. वहीं Galaxy A30 की बात करें तो इसे 16,990 रुपये में लॉन्च किया गया है. इसके Galaxy A10 की कीमत 8,490 रुपये रखी गई है. दोनों मॉडल्स रेड, ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शन में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे. Galaxy A50 और Galaxy A30 की बिक्री भारत में 2 मार्च से होगी. वहीं, Galaxy A10 को 20 मार्च से बेचा जाएगा.

Advertisement

Samsung Galaxy A50, Galaxy A30 और Galaxy A10 के स्पेसिफिकेशन्स

सैमसंग के ये तीनों ही स्मार्टफोन्स एंड्रॉयड पाई बेस्ड One UI पर चलते हैं. सैमसंग ने इसमें प्रीलोडेड शूटिंग मोड्स जैसे- अल्ट्रा-वाइड, स्लो-मोशन, और हाइपरलैप्स को दिया है. Galaxy A50 में 6.4-इंच फुल-HD+ (1080x2340 पिक्सल) इनफिनिटी-U डिस्प्ले दिया है. साथ ही यहां 6GB और 4GB रैम ऑप्शन के साथ ऑक्टा-कोर Exynos 9610 प्रोसेसर मौजूद है.    

फोटोग्राफी के लिए A50 के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इस सेटअप में 25 मेगापिक्सल, 5 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के कैमरे मौजूद हैं. वहीं इसके फ्रंट में 25 मेगापिक्सल का कैमरा सेल्फी के लिए दिया गया है. साथ ही इस हैंडसेट में सैमसंग का इंटेलिजेंट सीन ऑप्टिमाइजर दिया गया है, जो सब्जेक्ट में कलर, कॉन्ट्रास्ट और ब्राइटनेस को एडजस्ट करने के काम आता है.

Galaxy A50 की इंटरनल मेमोरी 64GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है. खास बात ये है कि इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. इसकी बैटरी 4,000mAh की है और ये USB टाइप-C पोर्ट के जरिए 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है.

Galaxy A50 की ही तरह Galaxy A30 में भी 6.4-इंच फुल-HD+ (1080x2340 पिक्सल) सुपर AMOLED इनफिनिटी-U डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 4GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर Exynos 7904 प्रोसेसर मौजूद है. फोटोग्राफी के लिए Galaxy A30 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. यहां 16 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के कैमरे दिए गए हैं. फ्रंट में यहां भी 25 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है. Galaxy A30 की इंटरनल मेमोरी 64GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है. फिंगरप्रिंट स्कैनर इसके रियर में दिया गया है. इसकी बैटरी भी 4,000mAh की है, जिसमें फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है.

Advertisement

दूसरी तरफ Galaxy A10 की बात करें तो यहां 6.2-इंच HD+ (720x1520 पिक्सल) इनफिनिटी-V डिस्प्ले पैनल मौजूद है. इस स्मार्टफोन में 2GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर Exynos 7884 प्रोसेसर दिया गया है. फोटोग्राफी के लिए A10 के रियर में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. वहीं फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है. इस स्मार्टफोन की इंटरनल मेमोरी 32GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसकी बैटरी 3,400mAh की है.

Advertisement
Advertisement