scorecardresearch
 

भारत में 28 हजार तक हो सकती है नए Galaxy A50 की कीमत

Galaxy A50 सैमसंग ने नीदरलैंड में अपने नए Galaxy A50 की कीमत मिड रेंज वाली रखी है. भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत 28,000 रुपये के करीब हो सकती है.

Advertisement
X
Samsung Galaxy A50, A30
Samsung Galaxy A50, A30

Advertisement

स्मार्टफोन बाजार में सैमसंग आजकल काफी एक्टिव नजर आ रहा है. हाल ही में भारतीय बाजार में कंपनी ने अपने M सीरीज की लॉन्चिंग की उसके बाद पिछले हफ्ते ही फ्लैगशिप Galaxy S10 इवेंट के दौरान पेश किया गया. साथ ही कंपनी ने अपने पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन को लॉन्च किया. लेकिन कंपनी का ये सिलसिला अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है. चर्चा है कि कंपनी अपने नए A सीरीज को भी भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है. इसका टीजर जारी किया जा चुका है और अब इसकी कीमत भी सामने आ गई है.  

Samsung Netherland ने नए Galaxy A50 की कीमत का खुलासा कर दिया है. जानकारी मिली है कि Galaxy A50 को EUR 349 (लगभग 28,000 रुपये) में लॉन्च किया जाएगा. Galaxy A30 की कीमत का खुलासा फिलहाल नहीं हो पाया है. हालांकि सैमसंग के साउथ कोरियन आर्म ने ये जानकारी दी है कि Galaxy A50 के साथ-साथ किफायती Galaxy A30 को मार्च के बीच में ही लॉन्च किया जा सकता है. यानी प्रीमियम A सीरीज स्मार्टफोन्स की बिक्री Galaxy S10 को अंतरराष्ट्रीय बाजार में उपलब्ध कराए जाने के बाद शुरू की जाएगी.

Advertisement

Galaxy A50 नए A सीरीज का 2019 के लिए सबसे महंगा मॉडल हो सकता है. A सीरीज में Galaxy A50 पहला मॉडल होगा जिसमें इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है. साथ ही थिन बेजल्स के साथ इनफिनिटी U डिस्प्ले भी यहां देखने को मिलेगा. A50 में फुल HD+ रिजोल्यूशन के साथ 6.4-इंच सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इसमें सैमसंग का पावरफुल प्रोसेसर Exynos 9610 मौजूद होगा. ग्राहकों के लिए A50 को दो वेरिएंट- 4GB रैम और 64GB स्टोरेज और 6GB रैम और 128GB स्टोरेज में पेश किया जाएगा.

Galaxy A50 को खास तौर पर कैमरे को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. A50 के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इस सेटअप में 25 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के सेंसर्स मौजूद हैं. वहीं फ्रंट में यहां 25 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसकी बैटरी 4000mAh की है. साथ ही यहां फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलेगा.

Advertisement
Advertisement