काफी दिनों तक लीक्स में रहने के बाद अब सैमसंग द्वारा Galaxy A30s और Galaxy A50s को आधिकारिक तौर पर पेश कर दिया गया है. इन स्मार्टफोन्स में अपग्रेडेड कैमरा और दूसरे नए फीचर्स दिए गए हैं. Galaxy A50s और Galaxy A30s को ग्राहक चार कलर ऑप्शन- प्रिज्म क्रश ब्लैक, प्रिज्म क्रश वाइट, प्रिज्म क्रश ग्रीन और प्रिज्म क्रश वायलेट में खरीद पाएंगे. फिलहाल सैमसंग द्वारा इन दोनों स्मार्टफोन की कीमत और उपलब्धता के संदर्भ में जानकारी नहीं दी गई है.
Samsung Galaxy A50s के स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में 6.4-इंच फुल-HD+ (1080x2340 पिक्सल) सुपर AMOLED इनफिनिटी U डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 4GB/6GB रैम और 64GB/128GB स्टोरेज के साथ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है. इस फोन में 512GB तक माइक्रो एसडी कार्ड का भी सपोर्ट दिया गया है.
कैमरे की बात करें तो इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है, सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा और थर्ड कैमरा 5 मेगापिक्सल डेफ्थ सेंसर है. इसमें सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है. इसकी बैटरी 4,000mAh की है और यहां 15W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. इस डिवाइस में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और USB टाइप-सी पोर्ट भी दिया गया है.
Samsung Galaxy A30s के स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में भी Galaxy A50s की तरह 6.4-इंच सपुर AMOLED पैनल दिया गया है. हालांकि रिजोल्यूशन केवल HD+ (720x1560 पिक्सल) है. इस स्मार्टफोन में भी इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और USB टाइप-सी पोर्ट मौजूद है. इसमें इनफिनिटी-V स्टाइल नॉच दिया गया है. A30s में 3GB/4GB रैम और 32GB/64GB/128GB स्टोरेज के साथ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है.
फोटोग्राफी के सेक्शन की बात करें तो Galaxy A30s में 25 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा और 5 मेगापिक्सल डेफ्थ कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए यहां 16 मेगापिक्सल का कैमरा शामिल किया गया है. इसकी बैटरी 4000mAh की है और यहां भी 15W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा.
Samsung Galaxy A30s