Samsung ने भारत में Galaxy A51 के एक नए वैरिएंट को लॉन्च कर दिया है. ये नया वैरिएंट 8GB रैम और 128GB मेमोरी वाला है. आपको बता दें सैमसंग Galaxy A51 को भारत में जनवरी में 6GB + 128GB वैरिएंट में उतारा गया था और इसकी कीमत 23,999 रुपये रखी गई थी. सैमसंग ने बाद में GST रेट हाइक होने के बाद इस वैरिएंट की कीमत बढ़ाकर 25,250 रुपये कर दी थी. अब कंपनी ने इसके नए 8GB रैम वैरिएंट को पेश किया है.
Samsung Galaxy A51 के नए 8GB + 128GB वैरिएंट की कीमत 27,999 रुपये रखी गई है. इस नए वैरिएंट को प्रिज्म क्रश ब्लैक और प्रिज्म क्रश वाइट और प्रिज्म क्रश ब्लू कलर ऑप्शन में उतारा गया है. ग्राहक इसे ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स और सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद पाएंगे.
नए रैम वैरिएंट को छोड़कर Samsung Galaxy A51 में बाकी सबकुछ के 6GB रैम वैरिएंट जैसा ही है. इस स्मार्टफोन में सेंटर पंच-होल कटआउट के साथ 6.5-इंच FHD+ सुपर AMOLED इनफिनिटी-O डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 2.3GHz ऑक्टा-कोर Exynos 9611 प्रोसेसर मौजूद है. कार्ड की मदद से इसकी मेमोरी को 512GB तक बढ़ाया जा सकता है. ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड One UI 2.0 पर चलता है.
सैमसंग Galaxy A51 के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का है. इसके अलावा यहां 5MP मैक्रो कैमरा, 12MP वाइड एंगल कैमरा और 5MP डेप्थ सेंसर भी मौजूद है. सेल्फी के लिए यहां 32MP का कैमरा फ्रंट में दिया गया है. इसकी बैटरी 4,000mAh की है और यहां 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है.