scorecardresearch
 

सैमसंग ला रही है सबसे पतला गैलेक्सी फोन

कोरियाई कंपनी सैमसंग गैलेक्सी सीरीज का सबसे पतला फोन लॉन्च करने की तैयारी में है. यह फोन है गैलेक्सी A7 और यह 6.6 मिमी पतला होगा.

Advertisement
X
सैमसंग गैलेक्सी ए7
सैमसंग गैलेक्सी ए7

कोरियाई कंपनी सैमसंग गैलेक्सी सीरीज का सबसे पतला फोन लॉन्च करने की तैयारी में है. यह फोन है गैलेक्सी A7 और यह 6.6 मिमी पतला होगा.

Advertisement

सैमसंग का यह फोन मेटल बॉडी का होगा और यह सबसे पहले चीन के टीईएनए में दिखाई दिया था. यह फोन सैमंसग के गैलेक्सी अल्फा से भी पतला है जिसकी मोटाई 6.7 मिमी थी. आईफोन 6 की मोटाई 6.9 मिमी है.

गैलेक्सी A7 का स्क्रीन 5.5 मिमी का है और यह फुल एचडी डिस्पले है. यह 1.5 जीएचेजड एट कोर 65 बिट स्नैपड्रैगन 615 एसओसी से लैस है. इसका रैम 2जीबी का है और इसमें 16 जीबी इंटरनल मेमरी है.

इस फोन का रियर कैमरा 12 एमपी का है और फ्रंट कैमरा 5 एमपी का है जो सेल्फी के शौकीनों को खुश कर देगा. यह एंड्रॉयड आधारित फोन है.

ऐसा लग रहा है कि पहले यह फोन चीन में लॉन्च होगा और उसके बाद दूसरे देशों में. इसकी कीमत 450 डॉलर से 500 डॉलर के बीच होगी.

Advertisement
Advertisement