48 मेगापिक्सल कैमरे का ट्रेंड चल रहा है. कंपनियां लगातार 48 मेगापिक्सल कैमरे वाला स्मार्टफोन ला रही हैं. लेकिन अब खबर ये है कि सैमसंग 64 मेगापक्सल कैमरा वाला स्मार्टफोन लाने की तैयारी में है. सैमसंग ने इसी साल मार्च में Galaxy A70 लॉन्च किया है जिसमें ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है.
रिपोर्ट के मुताबिक Galaxy A70 का एक नया वेरिएंट लॉन्च किया जाएगा जिसमें 64 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा. यानी यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा जिसमें 64 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिलेगा. इसे कंपनी अगले कुछ महीनों में लॉन्च कर सकती है.
गौरतलब है कि सैमसंग ने 64 मेगापिक्सल का सेंसर पहले ही पेश किया था. ETNews की एक रिपोर्ट के मुताबिक Galaxy A70 S के लिए इस सेंसर का मास प्रोडक्शन शुरू किया जा रहा है. इस ICOCELL की खासियत ये है कि यह कम रौशनी में भी अच्छी तस्वीरें क्लिक कर सकता है. इसके अलावा यह रियल टाइम एचडीआर सपोर्ट करता है और साथ ही स्लो मोशन में भी फुल एचडी क्वॉविटी मिलेगी.
Galaxy A70S के स्पेसिफिकेशन्स क्या होंगे फिलहाल ये साफ नहीं है. लेकिन Galaxy A70 में 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है और इसमें Qualcomm Snapdragon 670 प्रॉसेसर दिया गया है. इसका सेल्फी कैमरा 32 मेगापिक्सल का है. इस फोन में के रियर पैनल पर तीन कैमरे हैं और इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर हैं.
Galaxy A70 के स्पेसिफिकेशन्स को देखें तो उम्मीद की जा सकती है कि Galaxy A70S में सिर्फ कैमरा ही इंप्रूव नहीं होगा, बल्कि ये स्मार्टफोन नए प्रॉसेसर के साथ भी आ सकता है. हालांकि इस स्मार्टफोन वेरिएंट में भी अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर देखने को मिलेगा.