scorecardresearch
 

रोटेटिंग कैमरा वाला Samsung Galaxy A80 : फुल स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Samsung Galaxy A80 Full specification - इस स्मार्टफोन में तीन रियर कैमरे हैं और ये रोटेट करते हैं. सेल्फी के लिए ये आगे की तरफ रोटेट हो जाते हैं.

Advertisement
X
Samsung Galaxy A80
Samsung Galaxy A80

Advertisement

Samsung Galaxy A80 लॉन्च हो चुका है. इसके साथ ही कंपनी ने Galaxy A70 कुछ चीजें खास हैं. सैमसंग ने पहली बार रोटेटिंग कैमरा के साथ एक्सपेरिमेंट करने का मन बनाया है. पॉप अप सेल्फी कैमरे और स्लाइडर कैमरे आ चुके हैं, लेकिन कंपनी ने रोटेटिंग कैमरे के साथ स्मार्टफोन लॉन्च किया है.

Samsung Galaxy A80 की दूसरी खासियत इसमें दी गई पावरफुल बैटरी है जो 3,700mAh की है और इसके साथ सुपर फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी है. फोन बेजल लेस है और Galaxy A80 की बॉडी ग्लास मेटल की बनी है और ये स्लीक भी है.

सैमसंग को इन दिनों हुआवे से कड़ी टक्कर मिल रही है खास कर फ्लैगशिप डिवाइस में. चाहे बात करें Huawei के फोल्डेबल Mate X की या हाल ही में लॉन्च हुए Huawei P30 Pro को लें. ये दोनों ही डिवाइस अपने सेग्मेंट के ग्राउंड ब्रेकिंग स्मार्टफओन्स हैं. ऐसे में सैमसंग के पास अब चैलेंज ये है कि मिड रेंज मार्केटो को मजबूत करे, क्योंकि भारत की बात करें तो यहां भी सैमसंग को शाओमी ने मिड रेंज और बजट सेग्मेंट में पहले ही पीछे छोड़ दिया है.

Advertisement

इन सब के बाद अब सैमसंग लागातार M सिरीज और A सिरीज के स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है और शायद यही वजह है कि अभी Galaxy S10 फ्लैगशिप लॉन्च को ज्यादा समय भी नहीं हुए हैं और कंपनी ने फिर से कई स्मार्टफोन्स लॉन्च कर दिए हैं.

आइए जानते हैं Samsung Galaxy A80 के स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले – 6.7 इंच फुल एचडी प्लस सुपर AMOLED

प्रॉसेसर – ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 730G

रियर/सेल्फी कैमरा – रोटेटिंग कैमरा -  48 मेगापिक्सल मेन कैमरा, दूसरा 8 मेगापिक्सल और 3D डेप्थ सेंसिंग कैमरा.

रैम – 8GB

इंटर्नल स्टोरेज – 128GB (माइक्रो एसडी कार्ड का सपोर्ट नहीं)

सॉफ्टवेयर – Android 9 Pie

बैटरी – 3,700mAh (25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट)

फिंगरप्रिंट स्कैनर – अंडर डिस्प्ले

कलर वेरिएंट – फैंटम ब्लैक, ऐंजस गोल्ड, गोस्ट वाइट

Advertisement
Advertisement