scorecardresearch
 

Samusng ने लॉन्च किया Galaxy C5 Pro, जानें फीचर्स...

Galaxy C7 Pro बाद अब Samsung ने C5 Pro को लॉन्च कर दिया है, देखें कौन से फीचर्स इसे खास बनाते हैं.

Advertisement
X
 Galaxy C5 Pro
Galaxy C5 Pro

Advertisement

करीब दो महीने पहले ही Samsung ने Galaxy C7 Pro को लॉन्च किया था. अब की बार सैमसंग ने अपने Galaxy C5 Pro को चाइना में लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत CNY 2,499 (लगभग 24,130 रुपये) रखी गई है. ये चाइना में सैमसंग की वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है.

C7 Pro की तरह ही C5 Pro भी लेक ब्लू, मैपल लीफ और पॉवर रोज कलर वेरिएंट में बाजार में उपलब्ध रहेगा. ये C7 Pro का स्मालर वेरिएंट है. मेटल यूनिबॉडी वाले C5 Pro के होम बटन पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. डिवाइस के बॉटम में आपको स्पीकर, USB Type-C पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक मिलेगा.

पहले जैसा नहीं रहा गूगल ट्रांसलेट, अब करेगा पूरे वाक्य का अनुवाद

5.2-इंच फुल HD (1080x1920 pixels) सुपर अमोल्ड डिस्प्ले वाले C5 Pro में डुअल हाइब्रिड सिम सपोर्ट दिया गया है और ये एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है. इसमें 2.2GHz की स्पीड वाला स्नैपड्रैगन 625 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है. साथ ही 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है जिसे कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकेगा.

Advertisement

प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स के लिए आ रहा है स्मार्टफोन, होंगे DSLR जैसे फीचर

स्मार्टफोन के ऑप्टिकल फीचर्स की बात करें तो इसके रियर में फ्लैश सपोर्ट और f/1.9 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. दिलचस्प बात ये है कि इसके फ्रंट में भी 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जिससे 30fps पर 1080p का वीडियो रिकार्ड किया जा सकता है. C5 Pro में 296 घंटे की स्टैंडबाई टाइम के साथ 2600mAh की बैटरी दी गई है.

कनेक्टिविटी पर गौर करें तो C5 pro में Bluetooth v4.2, Wi-Fi 802.11a/b/g/n, USB Type-C पोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक, GPS, NFC और 4G LTE सपोर्ट मौजूद है. इसके अलावा इसमें एक्सिलिरेशन सेंसर, फिंगरप्रिंट रिडर, जायरोस्कोप, मैगनेटोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और RGB लाइट सेंसर दिया गया है.

Advertisement
Advertisement