scorecardresearch
 

सैमसंग के गैलेक्सी F की फोटो हुई लीक

सैमसंग के गैलेक्सी F की तस्वीरें और फीचर लीक हो गए हैं. यह लीक इवलीक्स ने ट्वीटर के जरिय़े किया है.

Advertisement
X
सैमसंग गैलेक्सी F की लीक हुई तस्वीर
सैमसंग गैलेक्सी F की लीक हुई तस्वीर

सैमसंग के गैलेक्सी F की तस्वीरें और फीचर लीक हो गए हैं. यह लीक इवलीक्स ने ट्वीटर के जरिय़े किया है.

Advertisement

लीक हुए एक इमेज से पता चलता है कि इसकी बॉडी मेटल की है जबकि एस5 प्राइम की बॉडी प्लास्टिक की है. इसकी खासियत यह है कि स्क्रीन और किनारों के बीच बहुत कम जगह है, यानी स्क्रीन को ज्यादा जगह दी गई है. यह फोन पतला दिख रहा है और ऐसा लगता है कि इसका स्क्रीन 5.3 इंच का है जिसका रिजॉल्यूशन 2560x1440 पिक्सल का है. इसका प्रॉसेसर स्नैपड्रैगन 805 है.

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि यह धूल और वाटर प्रूफ फोन है. इसका रैम 3जीबी का है. इसका रियर कैमरा 16 एमपी का है और इसमें ओआईएस है. यह ऐंड्रॉयड फोन है. इस फोन के बारे में इससे ज्यादा तथ्य नहीं मिल पाए हैं. लेकिन इससे लग रहा है कि यह फोन निर्माण के अंतिम चरण में है. शुक्रवार को कंपनी ने इसके रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन किया है लेकिन इसमें कोई नाम नहीं है. इससे लग रहा है कि यह फोन गैलेक्सी 5एस प्राइम नहीं है.

Advertisement
Advertisement