scorecardresearch
 

Samsung के इस मिड रेंज 5G स्मार्टफोन की कीमत में भारी कटौती, बस इतने रुपये में है उपलब्ध

Samsung Galaxy F23 5G Price Cut: सैमसंग का Galaxy F23 5G मिड रेंज 5G स्मार्टफोन है. इसको इस साल ही लॉन्च किया गया था. अब इसकी कीमत में भारी कटौती की गई है. इस स्मार्टफोन को दो वैरिएंट्स में पेश किया गया था. अब इसकी कीमत में 1500 रुपये की कटौती की गई है. जानें दाम कम होने के बाद नई कीमत और ऑफर्स.

Advertisement
X
Samsung Galaxy F23 5G
Samsung Galaxy F23 5G

Samsung ने हाल ही अपनी स्मार्टवॉच Galaxy Watch 4 की कीमत को कम किया था. अब एक रिपोर्ट के अनुसार, इसने अपने एक 5G स्मार्टफोन की कीमत में भी कटौती की है. Samsung Galaxy F23 5G के दाम को कम किया गया है. इस फोन को इस साल मार्च में लॉन्च किया गया था. 

Advertisement

Samsung Galaxy F23 5G की कीमत में 1,500 रुपये की कटौती की गई है. ये स्मार्टफोन दो वैरिएंट्स में आता है. दोनों ही वैरिएंट्स की कीमत को कम किया गया है. 

Samsung Galaxy F23 5G की नई कीमत और ऑफर्स

Samsung Galaxy F23 5G के बेस वैरिएंट में 4GB रैम के साथ 128GB का स्टोरेज दिया गया है. इसकी कीमत 17,499 रुपये रखी गई थी. अब 1,500 रुपये की कटौती के बाद इसे 15,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. 

इसके दूसरे वैरिएंट में 6GB रैम के साथ 128GB का स्टोरेज दिया गया है. इसकी कीमत पहले 18,499 रुपये थी. अब प्राइस कट के बाद इसे 16,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस स्मार्टफोन को Forest Green, Aqua Blue और Cooper Blush कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है. 

इसके अलावा भी कंपनी इस स्मार्टफोन पर इंस्टैंट डिस्काउंट दे रही है. ICICI बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड यूजर्स को 1,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके अलावा कस्टमर्स 1665 रुपये से शुरू होने वाले नो-कॉस्ट EMI का भी फायदा ले सकते हैं. 

Advertisement

Samsung Galaxy F23 5G के स्पेसिफिकेशन्स

Samsung Galaxy F23 5G में 6.6-इंच की FullHD+ TFT स्क्रीन दी गई है. ये 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आती है. इस फोन में ऑक्टा-कोर Snapdragon 750G प्रोसेसर 4GB/6GB रैम के साथ दिया गया है. 

ये डिवाइस Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करती है. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड शूटर और एक 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है. फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. 

इसमें 5000mAh की बैटरी 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 5G के 12 बैंड्स का सपोर्ट, डुअल सिम, USB Type-C, 3.5mm ऑडियो पोर्ट और NFC का सपोर्ट दिया गया है. 

 

Advertisement
Advertisement