scorecardresearch
 

Samsung ने लॉन्च किया बजट स्मार्टफोन Galaxy Feel, जानें खूबियां

अपने शानदार फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S8 को लॉन्च करने के बाद सैमसंग ने जापान में नए बजट स्मार्टफोन Galaxy Feel को पेश कर दिया है. जानें कैसा है ये स्मार्टफोन...

Advertisement
X
Samsung Galaxy Feel
Samsung Galaxy Feel

Advertisement

अपने शानदार फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S8 को लॉन्च करने के बाद सैमसंग ने जापान में नए बजट स्मार्टफोन Galaxy Feel को पेश कर दिया है. जापान में ये प्री बुकिंग के लिए उपलब्ध है. कंपनी ने फिलहाल इसकी कीमत की कोई जानकारी नहीं दी है.

Samsung Galaxy Feel को व्हाइट, पिंक और ब्लैक कलर वैरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा. इसका फिंगरप्रिंट स्कैनर इसके होम बटन में दिया गया है. वहीं इसमें मेटल एज के साथ ग्लास बैक होने की उम्मीद है. वॉल्यूम बटन को स्मार्टफोन के लेफ्ट में दिया गया है जबकि पॉवर बटन को राइट में दिया गया है. बॉटम एज में USB Type-C पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक देखा जा सकता है.

जो स्पेसिफिकेशन्स सामने आए हैं उनके मुताबिक, Samsung Galaxy Feel एंड्रायड 7.0 नूगट पर चलता है. इसमें 4.7-इंच HD (720x1280 पिक्सल) सुपर AMOLED स्क्रीन दी गई है. इस स्मार्टफोन में 3GB रैम के साथ 1.6GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है.

Advertisement

Galaxy Feel के कैमरे के सेक्शन की बात करें तो इसके रियर में 16 मेगापिक्सल का और फ्रंट में सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसमें 32GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है. कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4G VoLTE , WiFi 802.11 a/b/g/n, NFC और Bluetooth version 4.2 मौजूद है.

सैमसंग के इस नए स्मार्टफोन का वजन 149 ग्राम है. ये स्मार्टफोन डस्ट और वाटर रसिस्टेंट वाला है. इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3000mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी के दावे के मुताबिक ये स्मार्टफोन महज 110 मिनट में ही पूरी तरह चार्ज हो जाएगा.

Advertisement
Advertisement