scorecardresearch
 

Samsung Galaxy Fold भारत में लॉन्च, कीमत 1.65 लाख रुपये

लंबे समय तक लॉन्च टाले जाने के बाद आखिरकार सैमसंग ने भारत में Galaxy Fold लॉन्च कर दिया है. इस फोन की डिस्प्ले मुड़ सकती है. लॉन्च के बाद फोन की स्क्रीन मोड़ने पर टूटने की समस्या आने के बाद कंपनी ने इसकी बिक्री को टाल दिया था.  

Advertisement
X
Samsung Galaxy Fold
Samsung Galaxy Fold

Advertisement

  • Galaxy Fold की बिक्री भारत में 20 अक्टूबर से शुरू होगी.
  • Galaxy Fold की स्क्रीन टूटने की समस्या की वजह से टाला गया था लॉन्च.

Samsung Galaxy Fold भारत में लॉन्च हो गया है. हालांकि इसका ग्लोबल फरवरी में ही हुआ था, लेकिन Galaxy Fold की स्क्रीन टूटने की समस्या की वजह से इसे होल्ड कर दिया गया. लॉन्च के बाद कंपनी ने रिव्यू युनिट्स दिए और इसकी स्क्रीन टूटने लगी थी.

भारत में Galaxy Fold की कीमत 1,64,999 रुपये है. इसका एक ही वेरिएंट है जिसमें 12GB रैम के साथ 512GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है. फोन की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसकी डिस्प्ले को फोल्ड कर सकते हैं. अनफोल्ड होने के बाद इसे आप टैबलेट की तरह यूज कर सकते हैं. हालांकि फोल्ड होने के बाद ये काफी छोटी स्क्रीन वाला स्मार्टफोन लगता है.

Advertisement

Samsung Galaxy Fold Cosmos ब्लैक कलर वेरिएंट में मिलेगा. इसके साथ कंपनी खास कस्टमर सपोर्ट भी देगी. इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है. Galaxy Fold को कंपनी ने Unpacked 2019 इवेंट में 1,980 डॉलर (लगभग 1,40,400 रुपये) कीमत के साथ पेश किया था. 

Galaxy Fold के लिए शुक्रवार, 4 अक्टूबर से प्री बुकिंग शुरू की जाएगी. हालांकि इसकी बिक्री 20 अक्टूबर से शुरू होगी. सैमसंग ई-शॉप और कंपनी के रीटेल स्टोर्स से इसके लिए प्री बुकिंग करा सकते हैं.

galaxy-fold-broken-main_100119032547.jpgरिव्यू युनिट्स में रही थी स्क्रीन टूटने की समस्या (Credit-Droid Life)

मुड़ने वाली डिस्प्ले छोड़ कर इसमें दूसरे फीचर्स आम स्मार्टफोन जैसे ही हैं. इसमें दो डिस्प्ले हैं जिन्हें जोड़ कर एक फ्लैट स्क्रीन तैयार होती है. डिस्प्ले में AMOLED पैनल यूज किया गया है. फ्रंट डिस्प्ले काफी छोटी है और ये 4.6 इंच की और ये फुल एचडी नहीं है.

दूसरा डिस्प्ले 7.3 इंच का है Infinity Flex Dynamic AMOLED पैनल का यूज किया गया है और इसका रिजोलुशन QXGA+ है. ये स्मार्टफोन Android 9 Pie बेस्ड One UI पर चलता है. इस स्मार्टफोन में ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है. माइक्रो एसडी कार्ड का सपोर्ट भी है जिससे आप मेमोरी अपग्रेड कर सकते हैं.

Samsung Galaxy Fold में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है. एक लेंस 16 मेगापिक्सल, दूसरा 12 मेगापिक्सल का है जबकि चीसरा लेंस भी 12 मेगापिक्सल का है. सेल्फी के लिए इसमें डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. एक लेंस 8 मेगापिक्सल का और दूसरा 10 मेहगापिक्सल का है.

Advertisement
Galaxy Fold में कनेक्टिविटी के लिए USB Type C दिया गया है और इसमें 4G LTE, GPS और दूसरे स्टैंडर्ड फीचर्स हैं. इस स्मार्टफोन में अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. इसकी बैटरी 4,380 mAh की है और इसके साथ वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया गया है.

Advertisement
Advertisement