2013 में लॉन्च हुए गैलेक्सी फोल्डर स्मार्टफोन की सफलता के बाद सैमसंग ने अपना नया स्मार्टफोन गैलेक्सी फोल्डर 2 लॉन्च कर दिया है. फिलहाल यह चीन में लॉन्च किया गया है अब देखना ये होगा कि भारत में यह कब तक उपलब्ध होगा.
इस फोन की कीमत क्या होगी और यह भारत में कब तक उपलब्ध होगा, फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. लेकिन उससे पहले हम आपको इसके फीचर्स के बारे में बता देते हैं.
स्मार्टफोन में 2GB रैम होगा. फोटोग्राफी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसकी बैट्री 1950mAh की होगी.
इस स्मार्टफोन में 480 X 800 पिक्सल रिजॉल्यूशन का 3.8 इंच डब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले है. वहीं, 1.4 गीगागर्ट्ज क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 425 चिपसेट दिया गया है. इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है लेकिन इस फोन में माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट नहीं मिलेगा.
यह फोन एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो पर चलेगा. सैमसंग का कहना है कि बैटरी से 318 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम मिलेगा. यह स्मार्टफोन फोन 4जी एलटीई सपोर्ट करता है और कनेक्टिविटी के लिए फोन में 3G, 2G, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीए और माइक्रो यूएसबी जैसे फीचर दिए गए हैं.
फीचर्स:
डिस्प्ले: 3.80 इंच
बैटरी क्षमता: 1950 एमएएच
स्टोरेज: 16 जीबी
रियर कैमरा: 8 मेगापिक्सल
प्रोसेसर: 1.4 गीगाहर्ट्ज़
फ्रंट कैमरा: 5 मेगापिक्सल
रिज़ॉल्यूशन: 480x800 पिक्सल
रैम: 2 जीबी
ओएस: एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो