scorecardresearch
 

सैमसंग ने अपने गैलेक्सी गोल्डन फोन की कीमत घटाई

कोरियाई कंपनी सैमसंग ने अपने खास तरह के मोबाइल फोन गैलेक्सी गोल्डन की कीमत में कटौती की है. यह फोन 2013 के अंत में लॉन्च हुआ था.

Advertisement
X
Samsung Galaxy Golden
Samsung Galaxy Golden

कोरियाई कंपनी सैमसंग ने अपने खास तरह के मोबाइल फोन गैलेक्सी गोल्डन की कीमत में कटौती की है. यह फोन 2013 के अंत में लॉन्च हुआ था.

Advertisement

जब यह फ्लिप फोन लॉन्च हुआ था, तो कंपनी ने उस समय उसकी कीमत 51,900 रुपये रखी थी. यह फोन तब सैमसंग के गैलेक्सी नोट3 से भी ज्यादा महंगा था. इस फोन की खासियत यह थी कि इसमें दो टच डिस्पले थे. यह फ्लिप मॉडल का स्मार्टफोन था. अब इस कंपनी ने इस फोन की कीमत 51,900 रुपये से घटाकर 29,999 रुपये कर दी है.

इस फोन में 3.7 इंच के दो डिस्पले हैं. एक फोन के फ्रंट में और दूसरा जब उसे फ्लिप किया जाता है. इसमें टी9 कीबोर्ड के अलावा बटन भी हैं. हालांकि ये टॉप क्लास के नहीं थे, इस फोन का डिजाइन और इसका रंग अद्भुत था. लेकिन इसकी कीमत बहुत ज्यादा थी.

यह 1.7 जीएचजेड डुअल कोर स्नैपड्रैगन प्रॉसेसर से चलता है. इसका ओएस ऐंड्रॉयड 4.2 जेली बीन है. इसका रियर कैमरा 8एमपी का है. इसका फ्रंट कैमरा 1.9 मेगापिक्सल का है. इसका वज़न 179 ग्राम का है. इसमें 3.5 एमएम ऑडियो जैक और एफएम रेडियो है. इसके अलावा इसमें सभी अन्य पीटर हैं जो अच्छे स्मार्टफोन में होते हैं.

Advertisement
Advertisement