scorecardresearch
 

सैमसंग के सस्ते स्मार्टफोन की इमेज लीक

कोरियाई कंपनी सैमसंग के सस्ते स्मार्टफोन गैलेक्सी J1 की इमेज और कुछ फीचर लीक हो गए हैं. एक वेबसाइट ने मॉडल नंबर SM-J100 के नाम से इस हैंडसेट की तस्वीरें और फीचर लीक कर दी हैं.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

कोरियाई कंपनी सैमसंग के सस्ते स्मार्टफोन गैलेक्सी J1 की इमेज और कुछ फीचर लीक हो गए हैं. एक वेबसाइट ने मॉडल नंबर SM-J100 के नाम से इस हैंडसेट की तस्वीरें और फीचर लीक कर दी हैं.

Advertisement

इसके मुताबिक यह एक सस्ता स्मार्टफोन होगा और इसका स्क्रीन 4.3 इंच का होगा. इसका रिजॉल्यूशन 480x800 पिक्सल होगा तथा यह 1.2 जीएचजेड 64 बिट क्वॉड कोर मार्वेल प्रोसेसर से लैस होगा. यह एंड्रॉयड 4.4 आधारित फोन है और इसका रैम 1जीबी का होगा. इसका रियर कैमरा 5एमपी का होगा.

ऐसा समझा जा रहा है कि यह फोन गैलेक्सी सीरीज का हो सकता है और उसके कुछ फीचर इसमें भी होंगे. यह भी अभी स्पष्ट नहीं है कि यह फोन 4G को सपोर्ट करेगा या नहीं. इसकी घोषणा इसी हफ्ते होगी.

Advertisement
Advertisement