Samsung ने भारत में दो स्मार्टफोन Galaxy J2 Pro और Galaxy J2 (2017) की कीमतों में कटौती की है. अब इनकी कीमत क्रमश: 7,690 रुपये और 6,590 रुपये हो गई है. बुधवार से ही ग्राहकों को कीमतों में कटौती फायदा मिलना शुरू हो जाएगा.
ग्राहक कटौती का लाभ ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स से ले पाएंगे. फिलहाल Galaxy J2 Pro को नई कीमत में कहीं भी लिस्ट नहीं किया गया है. वहीं Galaxy J2 (2017) को अमेजन पर नई कीमत में लिस्ट कर दिया गया है. Galaxy J2 Pro को 2016 में जुलाई के महीने में 9,890 रुपये में लॉन्च किया गया था. जबकि Galaxy J2 (2017) को पिछले साल अक्टूबर में 7,390 रुपये में भारतीय बाजार में उतारा गया था.
Galaxy J2 Pro की खूबियां
इस स्मार्टफोन की खासियत इसमें दिए गए कुछ खास फीचर्स हैं. इनमें एस बाइक मोड, स्मार्ट ग्लो और टर्बो स्पीड टेक्नॉलोजी शामिल हैं. स्मार्ट ग्लो के तहत इसमें नेक्स्ट जेनेरेशन एलईडी नोटिफिकेशन सिस्टम दिया गया है. यानी अलग अलग नोटिफिकेशन्स पर एलईडी का कलर भी बदलेगा.
5 इंच एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में 1.5GHz क्वाडकोर प्रोसेसर और 2GB रैम दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 16GB जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 128GB तक किया जा सकता है.
Galaxy J2 (2017) की खूबियां
Galaxy J2 (2017) में 4.7 इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई है. इसमें सैमसंग का अपना प्रोसेसर Exynos लगा है जो क्वॉडकोर है और इसमे 1GB रैम है. इसकी इंटरनल मेमोरी 8GB है, हालांकि माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसे बढ़ा कर 128GB तक किया जा सकता है.
बेसिक फोटोग्राफी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर ऑटोफोकस कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए इसमें 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें USB ओटीजी, वाईफाई, 4G और जीपीएस जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं जो इस सेग्मेंट में दिए जाते हैं.