Samsung ने सोमवार को Galaxy J सीरीज के अपने बजट स्मार्टफोन Samsung Galaxy J3 (2017) को यूएस में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी कीमत $179.99 (लगभग 11,500 रुपये) रखी है.
Samsung Galaxy J3 (2017) में 5-इंच HD (720x1280 पिक्सल) डिस्प्ले मौजूद है. ये स्मार्टफोन एंड्रायड 7.0 नूगट पर चलता है और इसमें 1.5GB रैम के साथ 1.4GHz क्वॉड कोर Samsung Exynos 7 Quad (7570) प्रोसेसर दिया गया है. कैमरे के सेक्शन की बात करें तो इसके रियर में LED फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, वहीं इसके फ्रंट में सेल्फी के लिए 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. सेल्फी मोड में ब्यूटी इफेक्ट भी दिया गया है. इसके अलावा इसके रियर कैमरे से 30fps पर फुल HD वीडियो रिकॉर्डिंग होता है.
Galaxy J3 (2017) में 16GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है जिसे कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, Bluetooth v4.2 और GPS/ A-GPS मौजूद है. सेंसर्स की बात करें तो इसमें एक्सिलिरोमीटर, एंबिएंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिया गया है.
इस स्मार्टफोन में 2600mAh की बैटरी दी गई है जो 17 दिन का स्टैंडबाय टाइम और 23 घंटे का टाकटाइम दिया गया है. इसका वजन 148 ग्राम है और मेंजरमेंट 140.97x70.1x8.64mm है.