scorecardresearch
 

सैमसंग ने दोबारा घटाई Galaxy J4 की कीमत, जानें कितने में मिलेगा

5.5 इंच एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में Exynos 7570 प्रोसेसर दिया गया है जो क्वॉडकोर है. ऐस्पेक्ट रेश्यो की बात करें तो यहां आपको 16:9 का ऐस्पेक्ट रेश्यो मिलता है.

Advertisement
X
Galaxy J4
Galaxy J4

Advertisement

सैमसंग ने अपने बजट स्मार्टफोन Galaxy J4 की कीमत कम कर दी है. इसे कंपनी ने इसी साल मई में लॉन्च किया था. हालांकि इसका सिर्फ एक वेरिएंट ही सस्ता हुआ है. आपको बता दें कि कंपनी ने इसे दो वेरिएंट में लॉन्च किया था. 3GB रैम के साथ 32GB की इंटरनल मेमोरी, जबकि दूसरे वेरिएंट में 2GB रैम के साथ 16GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है.

Galaxy J4 को अब नई कीमत 10,990 रुपये में खरीदा जा सकता है. यह खबर मुंबई बेस्ड एक रिटेलर के हवाले से है. हालांकि यह कीमत ऐमेज़ॉन और सैमसंग के ई-स्टोर पर भी है. यह स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन्स – ब्लैक, ब्लू और गोल्ड में उपलब्ध है.

Galaxy J4 के स्पेसिफिकेशन्स

फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जिससे फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं. सेल्फी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसकी बैटरी 3,000mAh की है और कंपनी का दावा है कि ये 20 घंटे तक का बैकअप दे सकती है.  

Advertisement

सैमसंग के मुताबिक ये स्मार्टफोन मेक इन इंडिया के तहत बनाया गया है. इसमें एडवांस्ड मेमोरी मैनेजमेंट भी है. इसके जरिए सोशल मीडिया के वीडियोज और इमेज डायरेक्ट मेमोरी कार्ड में ट्रांसफर कर देता है. इसके अलावा ये डिवाइस से सोशल मीडिया मैसेंजर पर रिसीव किए गए फोटोज भी डिलीट करेगा जो एक जैसे होते हैं और कई बार डाउनलोड होते हैं. दरअसल ये स्मार्टफोन की मेमोरी सेव करने में मदद करेगा.

Advertisement
Advertisement