scorecardresearch
 

सैमसंग गैलेक्‍सी एस 5 लॉन्‍च, 53 हजार रुपये तक होगी कीमत

आखिरकार भारत में कोरियाई कंपनी सैमसंग ने गुरुवार को अपना आधुनिकतम स्मार्टफोन गैलेक्सी एस 5 लॉन्‍च कर दिया. इस फोन की कीमत 51,000 से 53,000 रुपये के बीच होगी. और 11 अप्रैल से पूरी दुनिया में इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी. यह दूसरी पीढ़ी का फोन पिछले महीने बार्सिलोना में दिखाया गया था. इस स्मार्टफोन में फिंगर प्रिंट और हार्ट सेंसर भी है. यह हार्ट सेंसर आपके दिल का हाल भी बताएगा.

Advertisement
X
सैमसंग गैलेक्‍सी एस 5
सैमसंग गैलेक्‍सी एस 5

आखिरकार भारत में कोरियाई कंपनी सैमसंग ने गुरुवार को अपना आधुनिकतम स्मार्टफोन गैलेक्सी एस 5 लॉन्‍च कर दिया. इस फोन की कीमत 51,000 से 53,000 रुपये के बीच होगी. और 11 अप्रैल से पूरी दुनिया में इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी. यह दूसरी पीढ़ी का फोन पिछले महीने बार्सिलोना में दिखाया गया था. इस स्मार्टफोन में फिंगर प्रिंट और हार्ट सेंसर भी है. यह हार्ट सेंसर आपके दिल का हाल भी बताएगा.

Advertisement

ये हैं दिल का हाल बताने वाले सेट में खूबी
- इसमें 16 एमपी का कैमरा भी है जो 4k वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है.
- इसका स्क्रीन 5.1 इंच का एमोलेड है और इसका रिजॉल्यूशन 1920x1080 पिक्सल है.
- इसका ओएस 4.4.2 ऐंड्रॉयड (किटकैट) है.
- इसमें एक्जीनॉस ओक्टा कोर प्रॉसेसर है और इसका रैम 2जीबी है.
- इसकी इंटरलन स्टोरेज क्षमता 16 जीबी है.
- इसमें माइक्रो एसडीस्लॉट है.
- यह डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट है.
- इसमें फिंगर प्रिंट स्कैनर है.
- इसमें वाई-फाई, ब्लूटुथ 4.0 और एनएफसी (नियर फील्ड क्म्युनिकेशन) है.
- इसमें ऐक्सेलरॉमीटर, कम्पस, बैरोमीटर है.
- इसकी बैटरी 2800 एमएएच की है और इसका वजन 145 ग्राम है.

Advertisement
Advertisement