Amazon प्राइम डे सेल की शुरुआत 15 जुलाई से होने जा रही है और इस दौरान सैमसंग अपने M सीरीज स्मार्टफोन्स पर ऑफर्स और डिस्काउंट देने जा रहा है. सेल के दौरान सैमसंग Galaxy M40 के एक नए कलर वेरिएंट को भी बाकी कलर वेरिएंट की ही कीमत पर उपलब्ध कराया जाएगा. ये नया वेरिएंट 15 और 16 जुलाई को सेल के दौरान उपलब्ध कराया जाएगा. जिन Galaxy M सीरीज स्मार्टफोन्स पर ऐमेजॉन प्राइम डे सेल के दौरान ऑफर्स दिए जाएंगे उनमें सैमसंग Galaxy M30, Galaxy M20 और Samsung Galaxy M10 शामिल है.
Galaxy M40 की बात करें तो इस स्मार्टफोन का नया कॉकटेल ऑरेंज कलर ऑप्शन दो दिवसीय सेल के दौरान उपलब्ध होगा. ये स्मार्टफोन फिलहाल मिडनाइट ब्लू और सीवाटर ब्लू ग्रेडिएंट कलर ऑप्शन में मौजूद है. इस स्मार्टफोन के 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत भारत में 19,990 रुपये है और कॉकटेल ऑरेंज कलर ऑप्शन भी इसी कीमत में उपलब्ध होगा. साथ ही यहां HDFC डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 10 प्रतिशत की छूट भी मिलेगी. साथ ही एक्सचेंज ऑफर के तहत यहां एडिशनल 3,000 रुपये की छूट भी मिलेगी.
Samsung Galaxy M30 की बात करें तो इस फोन की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती की जाएगी और ये 13,990 रुपये की शुरुआती कीमत में सेल के दौरान उपलब्ध होगा. इस स्मार्टफोन के दोनों वेरिएंट्स- 64GB और 128GB में डिस्काउंट मिलेगा. ऐसे में 128GB वेरिएंट की भी कीमत घटकर 16,990 रुपये हो जाएगी. यहां भी HDFC वाला ऑफर ग्राहकों को मिलेगा.
इसी तरह सैमसंग Galaxy M20 और Galaxy M10 को भी ग्राहक HDFC कार्ड्स के साथ 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट के साथ खरीद पाएंगे. साथ ही ऐमेजॉन इंडिया की साइट पर Galaxy M20 के साथ एक्सचेंज ऑफर के तहत 1,000 रुपये की छूट भी मिलेगी. सैमसंग Galaxy M20 के 32GB मॉडल की कीमत 9,990 रुपये और 64GB मॉडल की कीमत 11,990 रुपये है.
वहीं Galaxy M10 के 16GB वेरिएंट की कीमत 6,990 रुपये और 32GB वेरिएंट की कीमत 7,990 रुपये है. ये सारे ऑफर्स 15 जुलाई से शुरू होने वाले ऐमेजॉन प्राइम डे सेल के दौरान दिए जाएंगे. ये सेल 12am (मिडनाइट) IST से शुरू होगा.