scorecardresearch
 

Samsung के दो नए स्मार्टफोन्स की कीमत लॉन्च से पहले लीक, Xiaomi की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

Samsung Galaxy M10-M20 सैमसंग भारत में 28 जनवरी को अपने नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करने की तैयारी में है. जानें इनमें क्या कुछ होगा खास. 

Advertisement
X
Samsung Galaxy M Series Smartphone
Samsung Galaxy M Series Smartphone

Advertisement

सैमसंग भारत में अपने M सीरीज के नए स्मार्टफोन्स को एक्सक्लूसिव रूप से लॉन्च करने की तैयारी में है. M सीरीज के स्मार्टफोन्स की लॉन्चिंग भारत में 28 जनवरी को की जाएगी और अब ऐसा लग रहा है कि कंपनी बजट एंड्रॉयड मार्केट में बड़ी वापसी के लिए तैयार है. फिलहाल लॉन्च से पहले Galaxy M10 और M20 स्मार्टफोन की कीमत लीक हो गई है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Galaxy M10 दो रैम और दो स्टोरेज ऑप्शन में बाजार में उतारा जा सकता है और इसकी शुरुआती कीमत 8,990 रुपये होगी. Galaxy M10 और M20 दोनों ही स्मार्टफोन्स मेड इन इंडिया स्मार्टफोन्स होंगे और सूत्रों के मुताबिक Galaxy M20 की शुरुआती कीमत 12,990 रुपये हो सकती है.

यदि वाकई में Galaxy M10 और M20 की शुरुआती कीमत क्रमश: 8,990 रुपये और 12,990 रुपये होती है तो Xioami को इस सेगमेंट में काफी मुश्किलें आ सकती हैं. क्योंकि इस सेगमेंट में सैमसंग ही एक मात्र बड़ी कंपनी है जो शाओमी को टक्कर दे सकती है. हालांकि Realme भी धीरे-धीरे इस सेगमेंट में पकड़ बना रहा है.

Advertisement

Galaxy M10 और M20 दोनों ही स्मार्टफोन्स में वाटरड्रॉप नॉच मिलेगा, जिसे सैमसंग 'इनफिनिटी V' डिस्प्ले कहा है. फिलहाल सैमसंग ने आधिकारिक रूप से M सीरीज स्मार्टफोन्स के बारे में कुछ भी नहीं कहा है. हालांकि इंडस्ट्री सूत्रों के मुताबिक सैमसंग इस साल बड़ी तैयारियों में है. क्योंकि 2019 गैलेक्सी ब्रांड के लिए 10वीं सालगिरह का साल है. ऐसे में कंपनी ने खास कर भारत के लिए बजट और मिड-रेंज मार्केट सेगमेंट के खास स्ट्रैटेजी बनाई है.

M सीरीज के आने वाले स्मार्टफोन्स में नॉच डिस्प्ले दिए जाने के अलावा उम्मीद है कि इनमें डुअल-लेंस रियर कैमरे भी दिए जा सकते हैं. दोनों ही स्मार्टफोन्स में एंड्रॉयड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम भी दिए जाने की उम्मीद है. खबरें ऐसी भी है कि Galaxy M10 में फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं मिलेगा. इसमें केवल फेस अनलॉक का फीचर दिया जाएगा. दूसरी तरफ M20 में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक दोनों ही दिए जाने की उम्मीद है.

Advertisement
Advertisement