scorecardresearch
 

Samsung के ये दो नए स्मार्टफोन्स भारत में आज हो रहे हैं लॉन्च, जानें खास बातें

Samsung आज भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन्स Galaxy M11 और Galaxy M01 को लॉन्च करने जा रहा है. जानें क्या होगा खास.

Advertisement
X
Samsung Galaxy M11, Galaxy M01n भारत में हो रहे हैं लॉन्च
Samsung Galaxy M11, Galaxy M01n भारत में हो रहे हैं लॉन्च

Advertisement

Samsung Galaxy M11 और Galaxy M01 को आज भारत में दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा. सैमसंग Galaxy M11 पिछले साले के Galaxy M10 का अपग्रेड तो होगा, तो वहीं Galaxy M01 एक नया बजट फोन होगा. आपको बता दें Galaxy M11 को मार्च के अंत में UAE में लॉन्च किया गया था. दूसरी तरफ Galaxy M01 के बारे में ज्यादा जानकारी मौजूद नहीं है. दोनों ही फोन्स को आज ही लॉन्च के बाद फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन रिटेलर्स के जरिए सेल में भी उपलब्ध करा दिया जाएगा.

कीमत की बात करें तो एक मुंबई बेस्ड रिटेलर ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि Galaxy M11 को दो वेरिएंट 3GB + 32GB और 4GB + 64GB में लॉन्च किया जा सकता है और इनकी कीमत क्रमश: 10,999 रुपये और 12,999 रुपये हो सकती है. वहीं, Galaxy M01 के 3GB + 32GB वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये हो सकती है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: गिंबल कैमरा टेक और लेदर डिजाइन के साथ Vivo ने लॉन्च किया Vivo X50 Pro+, जानें कीमत और फीचर्स

Samsung Galaxy M11 को UAE में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है. ऐसे में इसके सारे स्पेसिफिकेशन्स भी पहले से ही मालूम हैं. डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाले इस स्मार्टफोन में 6.4-inch HD+ (720x1,560 पिक्सल) डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 4GB तक रैम, 13MP प्राइमरी कैमरा, 8MP सेल्फी कैमरा, 32GB स्टोरेज, रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और 5,000mAh की बैटरी दी गई है.

फिलहाल Samsung Galaxy M01 के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. फ्लिपकार्ट टीजर के मुताबिक, ये फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. इसका प्राइमरी कैमरा 13MP का होगा. इसका सेल्फी कैमरा नॉच में मौजूद होगा. इसकी बैटरी 4,000mAh की होगी.

Advertisement
Advertisement