scorecardresearch
 

Samsung Galaxy M11, Galaxy M01 की सेल आज, शुरुआती कीमत 8,999 रुपये

Samsung के दो नए स्मार्टफोन्स की सेल आज भारत में होने जा रही है. ये दो नए स्मार्टफोन्स Galaxy M01 और Galaxy M11 हैं.

Advertisement
X
Samsung Galaxy M11
Samsung Galaxy M11

Advertisement

Samsung के दो नए स्मार्टफोन्स की सेल आज भारत में होने जा रही है. ये दो नए स्मार्टफोन्स Galaxy M01 और Galaxy M11 हैं. इन M सीरीज के नए स्मार्टफोन की सेल आज दोपहर 12 बजे ससे फ्लिपकार्ट पर होगी. इन बजट स्मार्टफोन को 2 जून को लॉन्च किया गया था. लॉन्च के बाद इन्हें तुरंत सेल में उपलब्ध कराया गया था.

Samsung Galaxy M11 के 3GB/32GB वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये और 4GB/64GB वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये रखी गई है. ये फोन तीन कलर्स में उपलब्ध है. ये कलर्स ब्लू, ब्लैक और वायलेट हैं. वहीं, सैमसंग Galaxy M01 को केवल एक वेरिएंट 3GB रैम और 32GB स्टोरेज में उतारा गया है. इसकी कीमत 8,999 रुपये रखी गई है. ग्राहक इसे ब्लैक, ब्लू और रेड कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे.

Advertisement

ये भी पढ़ें: यूजर्स की ऐक्टिविटी ट्रैकिंग को लेकर Google पर 5 बिलियन डॉलर का मुकदमा, जानें पूरा मामला

Samsung Galaxy M11 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर, 6.4-इंच HD+ इनफिनिटी-O डिस्प्ले, 15W चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी, एंड्रॉयड 10 बेस्ड One UI 2.0, ट्रिपल रियर कैमरा (13MP+5MP+2MP), 8MP सेल्फी कैमरा और रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.

Samsung Galaxy M01 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड 10 बेस्ड One UI 2.0, 5.71-इंच HD+ TFT डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर, 4,000mAh बैटरी, डुअल रियर कैमरा सेटअप (13MP+2MP) और 5MP सेल्फी कैमरा दिया गया है.

Advertisement
Advertisement