scorecardresearch
 

Samsung Galaxy M13 हुआ लॉन्च, 5000mAh बैटरी के साथ मिलता है 50MP कैमरा, जानिए डिटेल्स

Samsung Galaxy M13 Launch: सैमसंग ने अपना लेटेस्ट फोन लॉन्च कर दिया है, जो आकर्षक फीचर्स के साथ आता है. फोन में 50MP के मेन लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 15W की चार्जिंग के साथ आती है. आइए जानते हैं इसके खास फीचर्स.

Advertisement
X
Samsung Galaxy M13
Samsung Galaxy M13
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Samsung Galaxy M13 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है
  • 50MP + 5MP + 2MP का रियर और 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है
  • इसमें 5000mAh की बटैरी दी गई है

Samsung Galaxy M13 लॉन्च हो गया है. कंपनी ने इस फोन को चुपके से साउथ कोरियन मार्केट में लॉन्च किया है. फोन ब्रांड की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट हो गया है. जहां से इसके डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल्स मिलती है.

Advertisement

हैंडसेट ऑक्टाकोर Exynos 850 प्रोसेसर के साथ आता है. डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 15W की चार्चिंग सपोर्ट करती है. स्मार्टफोन HD+ डिस्प्ले और वॉटर ड्रॉप नॉच के साथ आता है. आइए जानते हैं इसके दूसरे फीचर्स. 

Samsung Galaxy M13 के स्पेसिफिकेशन्स 

सैमसंग का यह फोन 6.6-inch के इनफिनिटी-वी डिस्प्ले के साथ आता है, जो HD+ रेज्योलूशन वाला है. इसमें ऑक्टा-कोर Exynos 850 प्रोसेसर दिया गया है, जो 4GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है. स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है.

फोन एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड One UI 4.1 स्किन पर काम करता है. कैमरा की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. Samsung Galaxy M13 का मेन लेंस 50MP का है. इसके अलावा 5MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है.

Advertisement

फ्रंट में कंपनी ने 8MP का सेल्फी कैमरा दिया है. डिवाइस का वजन 192 ग्राम है. सिक्योरिटी के लिए स्मार्टफोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. हैंडसेट में Samsung Knox मोबाइल सिक्योरिटी मिलती है.

Galaxy M13 में 4G LTE, डुअल बैंड Wi-Fi और  Bluetooth v5.0 कनेक्टिविटी ऑप्शन मिलता है. डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 15W की चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.

कितनी होगी कीमत

कंपनी ने इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है. फोन डीप ग्रीन, लाइट ब्लू और ऑरेंज कॉपर तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च हुआ है. बता दें कि सैमसंग ने Galaxy M12 को भारत में 10,990 रुपये की कीमत पर पिछले साल लॉन्च किया था. यह कीमत फोन के 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की है.

Advertisement
Advertisement