scorecardresearch
 

Samsung के नए बजट स्मार्टफोन खरीदने का आज फिर मौका

Samsung Galaxy M20 Galaxy M10 Sale सैमसंग ने हाल में अपने इन दोनों स्मार्टफोन भारतीय बाजार में उतारा था. आज इनकी तीसरी सेल है. इन स्मार्टफोन्स की पहली सेल 7,990 रुपये है. यहां जानें तमाम खूबियां और हर वेरिएंट की कीमत.

Advertisement
X
Galaxy M10
Galaxy M10

Advertisement

पिछले महीने सैमसंग ने अपने दो बजट स्मार्टफोन Galaxy M10 और Galaxy M20 को भारत में लॉन्च किया था. इन स्मार्टफोन्स को भारत में फ्लैश सेल के जरिए सेल किया जा रहा है. इन्हें अमेजन और सैमसंग ई-शॉप पर एक्सक्लूसिव रूप से सेल किया जा रहा है. आज इन दोनों स्मार्टफोन्स की तीसरी सेल है. ग्राहक इन्हें दोपहर 12 बजे से इन दोनों ही प्लेटफॉर्म पर खरीद पाएंगे. इन स्मार्टफोन्स में इनफिनिटी V डिस्प्ले, बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी मौजूद है.

Samsung Galaxy M20 की कीमत भारत में 3GB + 32GB वेरिएंट के लिए 10,990 रुपये और 4GB + 64GB वेरिएंट के लिए 12,990 रुपये रखी गई है. वहीं Samsung Galaxy M10 वहीं की बात करें तो इसके 2GB + 16GB वेरिएंट की कीमत 7,990 रुपये और 3GB + 32GB वेरिएंट की कीमत 8,990 रुपये रखी गई है. लॉन्च ऑफर की बात करें तो यहां दोनों स्मार्टफोन्स पर जियो गैलेक्सी क्लब ऑफर मिलेगा. इसके तहत जियो की ओर से ग्राहकों कुस 3,110 रुपये का फायदा मिलेगा. साथ ही यहां नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी ग्राहकों के लिए उपलब्ध रहेगा.   

Advertisement

Samsung M20 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस डुअल-सिम सपोर्ट वाले स्मार्टफोन में 6.3-इंच-फुल HD+ (1080x2340 पिक्सल) इनफिनिटी-V डिस्प्ले दिया गया है. इसमें Mali-G71 MP2 GPU और 3GB/4GB रैम ऑप्शन के साथ Exynos 7904 प्रोसेसर मौजूद है. फोटोग्राफी के लिए यहां रियर में 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है. सेल्फी के लिए यहां 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसकी बैटरी 5,000mAh की है.

Samsung M10 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यहां भी डुअल सिम का सपोर्ट दिया गया है और ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड सैमसंग Experience 9.5 UX पर चलता है. यहां 6.2-इंच HD+ (720x1520 पिक्सल) इनफिनिटी-V डिस्प्ले मौजूद है. इस स्मार्टफोन में 2GB और 3GB रैम ऑप्शन के साथ Exynos 7870 प्रोसेसर मौजूद है. फोटोग्राफी के लिए रियर में 13 और 5 मेगापिक्सल के दो कैमरे और फ्रंट में सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसकी बैटरी 3,400mAh की है.

Advertisement
Advertisement