scorecardresearch
 

Samsung Galaxy M21 भारत में आज हो रहा है लॉन्च, जानें खास बातें

सैमसंग आज भारत में पिछले साल लॉन्च हुए Galaxy M20 के अपग्रेड यानी Galaxy M21 को लॉन्च करने जा रहा है.

Advertisement
X
Samsung Galaxy M21
Samsung Galaxy M21

Advertisement

Samsung आज भारत में अपने नए स्मार्टफोन Galaxy M21 को लॉन्च करने जा रहा है. ऑफिशियल लैंडिंग पेज के मुताबिक कंपनी आज इस स्मार्टफोन के बारे में सारी जानकारियां उपलब्ध कराएगी. इसकी लॉन्चिंग आज दोपहर 12 बजे से की जाएगी. फिलहाल ये साफ नहीं है कि कंपनी इसके लिए ऑनलाइन इवेंट करेगी या सीधे फोन को वेबसाइट पर लिस्ट किया जाएगा. इसे लेकर कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है.

सैमसंग ने अपकमिंग स्मार्टफोन की बैटरी, डिस्प्ले, डिजाइन और प्राइमरी रियर को लेकर पहले ही जानककारी दे दी थी. ये जानकारियां सैमसंग इंडिया वेबसाइट और ऐमेजॉन इंडिया की साइट पर उपलब्ध हैं. लिस्टिंग के मुताबिक इस स्मार्टफोन में 6,000mAh की बैटरी और AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा. इसके अलावा इसरके रियर में 48MP प्राइमरी कैमरा और 20MP सेल्फी कैमरा भी मौजूद होगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें: पहली सेल में 90 सेकेंड में आउट ऑफ स्टॉक हुआ Redmi का ये फोन

कुछ पुरानी रिपोर्ट्स के हवाले से बात करें तो Galaxy M21 में 6.4-इंच डिस्प्ले दिया जाएगा. जानकारी ये भी मिली है कि इसमें Exynos 9611 प्रोसेसर मौजूद होगा. सैमसंग द्वारा इसे दो रैम वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है. ये वेरिएंट्स- 4GB रैम और 64GB स्टोरेज और 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले हो सकते हैं.

सैमसंग का नया Galaxy M21 पिछले साल लॉन्च हुए Galaxy M20 का ही अपग्रेड होगा. आपको बता दें पहले इस स्मार्टफोन को 16 मार्च को लॉन्च किया जाना था. बहरहाल, इस स्मार्टफोन की बाकी जानकारियां लॉन्च के बाद ही सामने आ पाएंगी.

Advertisement
Advertisement