scorecardresearch
 

Galaxy M21 की डीटेल्स लीक, M सीरीज के कई स्मार्टफोन्स होंगे लॉन्च

Samsung इस साल भारत में मिड रेंज और बजट सेग्मेंट पर फोकस करने की तैयारी में है. Xiaomi से कंपनी को इस सेग्मेंट में जमकर कॉम्पटीशन मिल रहा है. 

Advertisement
X
Galaxy M10
Galaxy M10

Advertisement

  • Galaxy M21 की डीलेल्स लीक.
  • Galaxy M20 का सक्सेसर होगा ये स्मार्टफोन.

सैमसंग इस साल कई नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करने की तैयारी में है. सैमसंग के M सीरीज के स्मार्टफोन्स काफी पॉपुलर हैं और कंपनी जल्द ही Galaxy M21 स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है.  Galaxy M20 की बिक्री भारत में काफी हुई है और इस स्मार्टफोन का अगला वर्जन होगा Galaxy M21.

गौरतलब है कि सैमसंग Galaxy M11 और M31 पर भी काम कर रही है.  M21 के दो स्टोरेज वेरिएंट्स - 64GB और 128GB लॉन्च किए जा सकते हैं. सैम मोबाइल की एक रिपोर्ट के मुताबिक Galaxy M21 को मॉडल नंबर SM-M215F के साथ  देखा गया है.

लीक्ड स्पेसिफिकेशन्स के मुताबिक Galaxy M31 में सैमसंग का इनहाउस प्रोसेसर Exynos 9610 दिया जा सकता है. इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया जाएगा. इस रिपोर्ट में कलर वेरिएंट के बारे में भी बताया गया है. इस स्मार्टफोन को ब्लू और ब्लैक कलर वेरिएंट्स के साथ लॉन्च किया जाएगा. आने वाले कुछ समय में इस स्मार्टफोन के बारे में और भी जानकारियां सामने आ सकती हैं.

Advertisement

Galaxy M11 की बात करें तो इसका एक वॉयलेट, Galaxy M21 का ग्रीन और Galaxy 31 का रेड वेरिएंट लॉन्च किया जा सकता है. बाद में कंपनी इन स्मार्टफोन्स के कलर वेरिएंट में विस्तार कर सकती है.

Samsung इन मिड रेंज स्मार्टफोन्स के अलावा Galaxy M51 पर भी काम कर रही है. रिपोर्ट के मुताबिक इस स्मार्टफोन को मॉडल नंबर SM M515F के तहत डेवेलप किया जा रहा है. भारत में इन दिनों सैमसंग अपने मिड रेंज स्मार्टफोन पर फोकस कर रही है, ताकि शाओमी से टक्कर ली जा सके. चूंकि इस सेग्मेंट में शाओमी और अब रियलमी के स्मार्टफोन्स खूब बिक रहे हैं, इसलिए कंपनी Galaxy M और Galaxy A सीरीज पर ध्यान दे रही है.

Advertisement
Advertisement