scorecardresearch
 

Redmi Note 7 से एक दिन पहले भारत आएगा Galaxy M30

Samsung Galaxy M30 - भारत में अगले हफ्ते आ जाएगा. यानी मिड रेंज स्मार्टफोन की टक्कर तेज होगी, क्योंकि इस सेग्मेंट लगातार कई स्मार्टफोन आ रहे हैं.

Advertisement
X
Galaxy M30
Galaxy M30

Advertisement

Xiaomi का मोस्ट हाइप्ड स्मार्टफोन Redmi Note 7 भारत में 28 फरवरी को लॉन्च होगा. सैमसंग इससे ठीक एक दिन पहले Galaxy M30 लॉन्च करेगा. जाहिर है, इंडियन मार्केट में इन दोनों स्मार्टफोन्स की कड़ी टक्कर होने वाली है. इससे पहले सैमसंग ने भारत में Galaxy M10, M20 लॉन्च किया है.

अब तक सैमसंग ने इसके हार्डवेयर के बारे में कुछ ज्यादा शेयर नहीं किया है. हालांकि इसमें 6.4 इंच की फुल एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले होगी. इसमें Infinity U डिस्प्ले यूज किया गया है. इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा है और रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है.

लीक्ड रिपोर्ट के मुताबिक इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी. तीन रियर कैमरे में – एक सेंसर 13 मेगापिक्सल का, दूसरा और तीसरा 5 मेगापिक्सल का हो सकता है. सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा. इस स्मार्टफोन के दो मेमोरी वेरिएंट्स लॉन्च हो सकते हैं – इनमें 4GB रैम के साथ 64GB, जबकि दूसरे वेरिएंट में 6GB रैम के साथ 128GB की इंटर्नल स्टोरेज दी जा सकती है.

Advertisement

यह स्मार्टफोन भारत में 27 फरवरी को शाम 6 बजे लॉन्च होगा. इसे सिर्फ ई-कॉमर्स कंपनी ऐमेजॉन इंडिया से बेचा जाएगा. इसके बाद ये दूसरे मार्केट में भी लॉन्च हो सकता है. Galaxy M30 में कंपनी इनहाउस Exynos 7904 प्रोसेसर दे सकती है.

सैमसंग से जुड़ी दूसरी खबरों की बात करें तो कंपनी सैन फ्रैंसिस्को में अनपैक्ड इवेंट आयोजित कर रही है. इस दौरान कंपनी अपने फ्लैगशिप Galaxy S10 और फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करेगी. इवेंट 20 फरवरी को है, लेकिन भारतीय समयानुसार ये रात के 12.10 बजे से शुरू होगा. इस दौरान स्मार्टफोन सहित कंपनी स्मार्ट वॉच भी लॉन्च कर सकती है. स्मार्टफोन का डिजाइन और कॉन्सेप्ट लीक हुआ है और इसमें कंपनी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दे सकती है. इस बार कंपनी सॉफ्टवेयर में भी बड़े बदलाव कर सकती है.

Advertisement
Advertisement