scorecardresearch
 

Redmi Note 7 पर भारी पड़ सकता है Galaxy M30, डिजाइन लीक

Xiaomi के 48 मेगापिक्सल वाले Redmi Note 7 पर क्या Samsung का आने वाला  Galaxy M भारी पड़ेगा ? क्योंकि इसमें ट्रिपल रियर कैमरा होगा और यह भी बजट सेग्मेंट का ही फोन होगा.

Advertisement
X
Redmi Note 7
Redmi Note 7

Advertisement

शाओमी ने अब तक भारत में Redmi Note 7 लॉन्च नहीं किया है. चीन में ये स्मार्टफोन काफी बिक रहा है. कंपनी द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक महीने भर से कम में ही कंपनी ने लगभग 10 लाख Redmi Note 7 बेचे हैं. यह बजट स्मार्टफोन है और भारतीय मार्केट में हाल ही में सैमसंग ने दो बजट स्मार्टफोन Galaxy M10 और M20 लॉन्च किए हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक सैमसंग अब भारतीय मार्केट में Galaxy M30 लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. चूंकि इस सेग्मेंट में सैमसंग शाओमी से पिछड़ चुकी है और इसलिए सैमसंग लगातार रेस में बने रहने की कोशिश में है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक Samsung Galaxy M30 में 6.38 इंच की सुपर एमोलेड Infinity V   डिस्प्ले दी जाएगी जो फुल एचडी प्लस रिजोलुशन वाली होगी. इतना ही नहीं इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा होने की खबर है. प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का होगा, जबकि दूसरा और तीसरा सेंसर 5-5 मेगापिक्सल का होगा.

Advertisement
आपको बता दें कि Redmi Note 7 में 48 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है और शाओमीं लगातार 48 मेगापिक्सल से ही प्रचार कर रही है. अगर M30 लॉन्च होता है तो सैमसंग के पास अपने प्रचार के लिए ट्रिपल रियर कैमरा टैगलाइन हो सकता है. Galaxy M30 स्मार्टफोन में Exynos 7904 प्रोसेसर होने की उम्मीद है.  

Xiaomi Redmi Note 7 की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.3 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है और इसमें क्वॉल्कॉम स्नपैड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया गया है. इसकी खासियत इसमें दिया गया 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है. सेल्फी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है.

Pricekart ने Galaxy M30 का डिजाइन लीक करने का दावा किया है. य़हां एक इमेज है जिसमें एक स्मार्टफोन है जिसे Galaxy M30 बताया जा रहा है. यहां Infinity V डिस्प्ले देख सकते हैं. ये डिस्प्ले ठीक M20 और M10 जैसी ही दिख रही है. इसमें पतले बेजल हैं और वॉटर ड्रॉप स्टाइल नॉच भी देखने को मिल रहा है. वॉटर ड्रॉप स्टाइल नॉच मे 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा.

रिपोर्ट्स के आधार पर Galaxy M30 के स्पेसिफिकेशन्स शीट को देखें तो ये Redmi Note 7 को जबरदस्त टक्कर देता हुआ दिख रहा है. देखना दिलचस्प होगा कि भारत में पहले शाओमी Redmi Note 7 लाती है ये सैमसंग Galaxy M30 ला कर शाओमी के लिए प्रतियोगिता बढ़ा सकता है.

Advertisement
Advertisement