scorecardresearch
 

नए सैमसंग Galaxy M30s-M10s की भारत में सेल शुरू, जानें कीमत

ऐमेजॉन प्राइम सब्सक्राइबर्स के लिए भारत में Galaxy M30s और Galaxy M10s की सेल शुरू कर दी गई है. जानें इनकी खास बातें.

Advertisement
X
Samsung Galaxy M30s
Samsung Galaxy M30s

Advertisement

  • Galaxy M30s की कीमत 13,999 रुपये है
  • Galaxy M10s की कीमत 8,999 रुपये है

सैमसंग Galaxy M30s और Galaxy M10s की बिक्री भारत में ऐमेजॉन प्राइम सब्सक्राइबर्स के लिए शुरू कर दी गई है. वहीं बाकी ग्राहकों के लिए Galaxy M30s की सेल आज मिडनाइट से ऐमेजॉन और सैमसंग ऑनलाइन स्टोर से होगी. हालांकि, M10s को ओपन सेल में नहीं खरीदा जा सकेगा. इसे ऐमेजॉन पर हर दिन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के दौरान 12pm (दोपहर), 4pm और 8pm को खरीदा जा सकेगा.

कीमतें

सैमसंग Samsung Galaxy M30s की शुरुआती कीमत भारत में 4GB + 64GB वेरिएंट के लिए 13,999 रुपये रखी गई है. वहीं इस स्मार्टफोन के 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये तक रखी गई है. इस फोन को ओपल ब्लैक, पर्ल वाइट और सफायर ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.

Advertisement

वहीं M10s की कीमत 3GB + 32GB वेरिएंट के लिए 8,999 रुपये रखी गई है. ग्राहक इसे पियानो ब्लैक और स्टोन ब्लू कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे. ऐमेजॉन सेल पीरियड के दौरान इन दोनों फोन्स पर कई बैकों के ऑफर्स भी मिलेंगे. आपको बता दें ऐमजॉन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल का अंत 4 अक्टूबर को होगा.

Samsung Galaxy M30s के स्पेसिफिकेशन्स

डुअल-सिम सपोर्ट वाले इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड One UI, 6.4-इंच फुल-HD+ (1080x2340 पिक्सल) इनफिनिटी-U डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर Exynos 9611 प्रोसेसर, 6GB तक रैम, 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बड़ी बैटरी, ट्रिपल रियर कैमरा (48MP+5MP+8MP), 16MP सेल्फी कैमरा, रियर फिंगरप्रिंट सेंसर और 128GB स्टोरेज मौजूद है.

Samsung Galaxy M10s के स्पेसिफिकेशन्स

डुअल-सिम सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड One UI पर चलता है और इसमें 3GB रैम और ऑक्टा-कोर Exynos 7884B प्रोसेसर के साथ 6.40-इंच HD+ (720x1520 पिक्सल) इनफिनिटी-V सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इसके अलावा इसमें 32GB स्टोरेज, रियर फिंगरप्रिंट सेंसर, 15W फास्ट चार्जिंग के साथ 4,000mAh बैटरी, डुअल रियर कैमरा (13MP+5MP) और 8MP सेल्फी कैमरा दिया गया है.

Advertisement
Advertisement