सैमसंग जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने Samsung Galaxy M33 5G की लॉन्च डेट कन्फर्म कर दी है. यह हैंडसेट 2 अप्रैल की दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा. इस फोन की माइक्रो साइट Amazon पर लाइव हो गई है. स्मार्टफोन में 5nm का ऑक्टाकोर प्रोसेसर होगा. डिवाइस 6000mAh की बैटरी के साथ आएगा, जो 25W की चार्जिंग सपोर्ट करेगा. फोन में 6.6-inch की LCD स्क्रीन मिलेगी, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगी. फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. आइए जानते हैं इसकी खास बातें.
फोन की कीमत को लेकर फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि, ब्रांड इसे 20 हजार रुपये के बजट में लॉन्च कर सकता है. स्मार्टफोन दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च होगा. Amazon माइक्रो साइट के मुताबिक, हैंडसेट 2 अप्रैल की दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा. चूंकि फोन Amazon पर लिस्ट है, इसलिए साफ है कि इसकी बिक्री भी इसी प्लेटफॉर्म पर होगी.
सैमसंग के अपकिंग डिवाइस में 5nm का ऑक्टाकोर प्रोसेसर मिलेगा. Amazon की माइक्रोसाइट के मुताबिक, फोन 6000mAh की बैटरी और 25W की फास्ट चार्जिंग के साथ आएगा. हैंडसेट दो रैम और स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन- 6GB RAM + 128GB स्टोरेज और 8GB RAM + 128GB स्टोरेज में लॉन्च होगा. डिवाइस के कुछ फीचर्स लीक रिपोर्ट में भी सामने आ चुके हैं.
रिपोर्ट्स की मानें तो Samsung Galaxy M33 5G स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड One UI 4.1 के साथ आएगा. इसमें 6.6-inch की HD+ LCD स्क्रीन मिलेगी, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगी. फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. इसका मेन लेंस 50MP का हो सकता है.
इसके अलावा फोन में 5MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP के मैक्रो और डेप्थ सेंसर मिलेंगे. स्मार्टफोन में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा, जो वीडियो कॉल करने में आपकी मदद करेगा. हैंडसेट में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर लगा होगा और 3.5mm ऑडियो जैक होल मिलेगा.