scorecardresearch
 

Samsung Galaxy M33 5G क्वाड रियर कैमरा और 120Hz डिस्प्ले के साथ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Samsung Galaxy M33 5G को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. Samsung M-सीरीज कंपनी की मिडरेंज स्मार्टफोन सीरीज है. जानिए क्या है इस फोन की खासियत.

Advertisement
X
Samsung Galaxy M33 5G
Samsung Galaxy M33 5G
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Galaxy M33 5G कंपनी का लेटेस्ट फोन
  • मिड रेंज में काफी पॉपुलर है Galaxy M-सीरीज

Samsung Galaxy M33 5G को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये कंपनी का लेटेस्ट Galaxy M-series स्मार्टफोन सीरीज है. Samsung Galaxy M33 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले दिया गया है. ये ऑक्टा कोर Exynos प्रोसेसर के साथ आता है. 

Advertisement

Samsung Galaxy M33 5G की कीमत और उपलब्धता

Samsung Galaxy M33 5G की कीमत भारत में 18,999 रुपये से शुरू होती है. ये कीमत इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल के लिए है. इस फोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत 20,499 रुपये रखी गई है. 

हालांकि, कंपनी इसे इंट्रोडक्टरी कीमत पर बेच रही है. ऑफर में Samsung Galaxy M33 5G के बेस वैरिएंट को 17,999 रुपये में बेचा जा रहा है. जबकि इसके टॉप वैरिएंट को 19,999 रुपये में बेचा जा रहा है. अभी साफ नहीं है कि ये इंट्रोडक्टरी ऑफर कब तक पहुंचेगा. इस स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन में उतारा गया है, इसकी सेल Amazon और सैमसंग की वेबसाइट से 8 अप्रैल से शुरू होगी. 

ये भी पढ़ें:- कॉल करने पर अब आपको नहीं सुनाई देगी COVID-19 कॉलर ट्यून

Advertisement

Samsung Galaxy M33 5G को लॉन्च ऑफर के तौर पर लेने पर 2,000 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक दिया जा रहा है. इसके लिए ICICI Bank कार्ड्स का यूज करना होगा. इसे फोन को नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन और एक्सचेंज डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. 

Samsung Galaxy M33 5G के स्पेसिफिकेशन्स 

डुअल नैनो सिम के साथ आने वाले Samsung Galaxy M33 5G में Android 12 बेस्ड One UI 4.1 दिया गया है. इसमें 6.6-इंच का फुल HD+ Infinity-V डिस्प्ले दिया गया है. इसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है. इसमें Gorilla Glass 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है. 

ये 8GB तक के रैम और 128GB तक के इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है. रैम को वर्चुअली इनबिल्ट स्टोरेज की मदद से 16GB तक बढ़ाया जा सकता है. फोटो और वीडियो के लिए इसके रियर में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है. 

इसका प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 5-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर, 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और एक 2-मेगापिक्सल का मैक्रो-शूटर दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसके फ्रंट में 8-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. 

Samsung Galaxy M33 5G में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. इसमें 6,000mAh की बैटरी दी गई है. ये डिवाइस का 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement