सैमसंग का Galaxy M40 अब भारत में ओपन सेल के जरिए मिलेगा. ओपन सेल यानी इसके लिए फ्लैश सेल का इंतजार नहीं करना होगा. फ्लैश सेल के तहत आज कल कंपनियां लिमिटेड स्टॉक को अलग अलग तारीख पर ही बेचती हैं. इससे पहले तक Galaxy M40 को Amazon इंडिया की वेबसाइट और सैमसंग ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता था.
Samsung Galaxy M40 की कीमत की बात करें तो इस स्मार्टफोन के 6GB रैम और 128GB इंटर्नल स्टोरेज क कीमत 19,990 रुपये है. इसके साथ ही लॉन्च ऑफर के तहत रिलायंस जियो के साथ इस स्मार्टफोन में एक्स्ट्रा डेटा भी दिया जाएगा. इसके अलावा Airtel यूजर्स के लिए भी इस स्मार्टफोन की खरीद पर प्लान उपलब्ध हैं.
Samsung Galaxy M40 के स्पेसिफिकेशन्सGalaxy M40 में 6.3 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन में Infinity O पैनल का यूज किया है. यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 675 ऑक्टाकोर प्रॉसेसर पर चलता है और ये दो कलर वेरिएंट्स – मिडनाइट ब्लू और सीवॉटर ब्लू में उपलब्ध होगा.
Galaxy M40 में Android 9 Pie बेस्ड सैमसंग का कस्टम यूजर इंटरफेस दिया गया है. इंटर्नल स्टोरेज 128GB की है और इसमें 6GB रैम है. माइक्रो एसडी कार्ड का सपोर्ट भी है जिसके तहत आप इसे बढ़ा कर 512GB तक कर सकते हैं.
Galaxy M40 में फोटॉग्रफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरे दिए गए हैं. इनमें से एक 32 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल और तीसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का है. सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
Galaxy M40 की बैटरी 3500mAh की है और कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में वाईफाई, ब्लूटूथ और 4G के साथ ही सभी स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं. इस स्मार्टफोन में रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है.