सैमसंग के Galaxy M सीरीज के स्मार्टफोन्स काफी मशहूर हैं. कंपनी ने इस सीरीज के तहत Galaxy M31s और Galaxy M21s जैसे कई स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं. अब कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन Galaxy M51 की लॉन्चिंग के लिए टीजर जारी करना शुरू किया है. उम्मीद की जा रही है कि इसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा.
ऐमेजॉन ने इस डिवाइस के लिए एक माइक्रोसाइट क्रिएट किया है. इस पेज में लिखा गया है कि डिवाइस को भारत में जल्द ही लॉन्च किया जाएगा. IANS की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी अपने Galaxy M51 स्मार्टफोन को सितंबर के दूसरे हफ्ते में लॉन्च करेगी.
इस रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि इस अपकमिंग डिवाइस की कीमत 25,000 रुपये से लेकर 30,000 रुपये तक होगी. इस कीमत में Galaxy M51 का मुकाबला OnePlus Nord और Realme X3 जैसी डिवाइसेज से रहेगा.
सैमसंग ने अपकमिंग Galaxy M51 को ऐमेजॉन पर बनाए गए डेडिकेटेड माइक्रोसाइट के जरिए टीज करना शुरू किया है. यहां कंपनी ने एक पोस्टर जारी किया है, जहां डिवाइस का फ्रंट पैनल देखा जा सकता है. इमेज में ये भी दिख रहा है कि इस डिवाइस में सेंटर में होल-पंच कैमरा मॉड्यूल मिलेगा.
इसके अलावा सैमसंग ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक 23-सेकेंड का वीडियो टीजर भी जारी किया है. यहां बताया गया है कि इस सैमसंग के नए स्मार्टफोन में रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप, क्वॉकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और सुपर AMOLED प्लस इनफिनिटी-O डिस्प्ले दिया जाएगा. एक टिप्स्टर के हवाले से ये जानकारी मिली थी कि इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर मिलेगा.