Samsung लगातार नए फोन को लॉन्च कर रहा है. कंपनी अभी तक भारत में 6 नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर चुकी है. अब इसने एक और नए स्मार्टफोन को पेश किया है. हालांकि, इसे दूसरे देश में लॉन्च किया गया है. कंपनी ने इसे Samsung Galaxy M53 नाम दिया है.
ये कंपनी के Galaxy A73 5G का अफोर्डेबल स्मार्टफोन वर्जन हो सकता है. इसमें कंपनी ने 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया है. इसके अलावा इसे AMOLED डिस्प्ले और 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया गया है.
अभी ये साफ नहीं है कि Samsung Galaxy M53 5G को भारत में कब पेश किया जाएगा. कंपनी ने हाल ही में Galaxy M33 5G को लॉन्च किया था. इसे 20,000 रुपये के रेंज में पेश किया गया है. कंपनी इसे भारत 35,000 रुपये की कीमत पर लॉन्च कर सकती है. आपको बता दें कि Galaxy M52 को भारत में 29,999 रुपये में लॉन्च किया गया था.
ये भी पढ़ें:- Samsung Galaxy A73 5G की पहली सेल आज, 108MP कैमरा के अलावा ये है खास, जानें कीमत
Samsung Galaxy M53 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Samsung Galaxy M53 में 6.7-इंच की Full HD+ रेज्योलूशन के साथ स्क्रीन दी गई है. इसमें Super AMOLED Plus पैनल 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ दिया गया है. ये साफ नहीं है कि इसमें किस प्रोसेसर का यूज किया गया है. लेकिन, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसमें MediaTek Dimensity 900 चिपसेट दिया गया है.
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 108-मेगापिक्सल का है. हालांकि, इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन का सपोर्ट नहीं दिया गया है. इसके अलावा इसमें 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड, 2-मेगापिक्सल का मैक्रो एक 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है.
फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. इसमें 5,000mAh की बैटरी 25W फास्ट चार्जिंग के साथ दी गई है. इसकी कीमत और उपलब्धता के बारे में कंपनी आने वाले समय में बता सकती है.