scorecardresearch
 

सैमसंग ने पेश किया नया स्मार्टफोन गैलेक्सी ग्रैंड Z

कोरियाई कंपनी सैमसंग ने अपने ग्रैंड फैमिली का एक नया स्मार्टफोन चुपचाप उतार दिया है. यह है सैमसंग गैलेक्सी ग्रैंड Z और इसकी कीमत 18,499 रुपए है.यह स्मार्टफोन डुअल सिम, डुअल कोर है और ऐंड्रॉयड 4.1 पर आधारित है. हैरानी की बात है कि कंपनी ने यह फोन अपनी अधिकृत साइट पर नहीं डाला है जबकि द मोबाइल स्टोर पर उपलब्ध है.

Advertisement
X
Samsung galaxy grand Z
Samsung galaxy grand Z

कोरियाई कंपनी सैमसंग ने अपने ग्रैंड फैमिली का एक नया स्मार्टफोन चुपचाप उतार दिया है. यह है सैमसंग गैलेक्सी ग्रैंड Z और इसकी कीमत 18,499 रुपए है. यह स्मार्टफोन डुअल सिम, डुअल कोर है और ऐंड्रॉयड 4.1 पर आधारित है. हैरानी की बात है कि कंपनी ने यह फोन अपनी अधिकृत साइट पर नहीं डाला है जबकि द मोबाइल स्टोर पर उपलब्ध है.

Advertisement

इस स्मार्टफोन का स्क्रीन 5 इंच का है और इसका रिजॉल्यूशन 800x 480 पिक्सल का है. यह 1.2 जीएचजेड डुअल कोर प्रॉसेसर से चलता है. इसमें 1 जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल स्टोरेड क्षमता है. इसके अलावा इसमें 64 जीबी एक्सटर्नल कार्ड सपोर्ट है.

इस हैंडसेट का वज़न 161 ग्राम है और इसकी मोटाई 9.6 मिमी है. इसके रियर में 8 एमपी का कैमरा है जबकि फ्रंट में 2 एमपी का कैमरा है. इसमें एलईडी फ्लैश है. रियर कैमरे से भी फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग हो सकती है.

इसमें अन्य फीचर हैं 3जी (21 एमबीपीएस), वाई-फाई, माइक्रो यूएसबी, जीपीएस, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और ब्लूटुथ 4.0. इसके अलावा इसमें एक्सीलरोमीटर और मैग्नेटिक सेंसर भी है. इसकी बैटरी 2100 एमएएच की है जो 3जी नेटवर्क पर 10 घंटे तक का टॉक टाइम देती है. यह ऑनलाइन उपलब्ध है.

Advertisement
Advertisement