Samsung ने Galaxy Note 10 और Note 10 Plus को न्यूयॉर्क के एक इवेंट में लॉन्च कर दिया है. भारत में इनकी बिक्री 23 अगस्त से शुरू होगी. भारत में Galaxy Note 10 की कीमत 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 69,999 रुपये और Galaxy Note 10+ की कीमत 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 79,999 रुपये रखी गई है. यहां हम आपको इस स्मार्टफोन की तमाम खास बातें और सारे स्पेसिफिकेशन्स बता रहे हैं.
स्पेसिफिकेशन्स:
प्रोसेसर- Note 10 और Note 10+ दोनों में ही ऑक्टा-कोर Exynos 9825 प्रोसेसर दिया गया है. पुराने Exynos 9820 के 8nm प्रोसेस की तुलना में Exynos 9825 के लिए 7nm फैब टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है.
रैम- Note 10 में 8GB रैम और इसके 5G वेरिएंट में 12GB रैम दिया गया है. वहीं Note 10+ में भी 12GB तक रैम मौजूद है.
स्टोरेज- Note 10 की इंटरनल मेमोरी 256GB की है, वहीं Note 10+ को दो वेरिएंट 256GB स्टोरेज और 512GB स्टोरेज में खरीदा जा सकेगा.
स्क्रीन- Note 10 में 6.3-इंच OLED स्क्रीन (2280x1080 पिक्सल) और Note 10+ में 6.8-इंच OLED स्क्रीन (3040×1440 पिक्सल) है.
रियर कैमरा- Note 10 में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. ये कैमरे अल्ट्रा वाइड 16MP F2.2, रेगुलर 12MP 2PD AF F1.5/F2.4 OIS और 12MP F2.1 OIS टेलीफोटो हैं. Note 10+ में भी यही कैमरे मौजूद हैं, लेकिन टाइम ऑफ फ्लाइट (ToF) टेक्नोलॉजी के साथ VGA कैमरा भी मौजूद है.
फ्रंट कैमरा- Note 10 और Note 10+ दोनों में ही 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
सॉफ्टवेयर- एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड One UI दिया गया है.
बैटरी- Note 10 की बैटरी 3,500mAh और Note 10+ में 4,300mAh की बैटरी दी गई है. दोनों के साथ 25W फास्ट चार्जर बंडल मिलेगा. हालांकि Note 10+ में 45W चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया गया है. लेकिन चार्जर अलग से लेना होगा.
Note 10 और Note 10+ के स्पेशल फीचर्स:
- ये दोनों ही स्मार्टफोन्स बड़ी स्क्रीन साइज होने के बाद भी काफी कॉम्पैक्ट हैं. कंपनी ने कहा है कि ये 'सिनेमैटिक इनफिनिटी डिस्प्ले' की वजह से संभव हो सका है. इसमें पतले बेजल्स हैं और बिना नॉच वाला डिस्प्ले है. केवल एक कटआउट फ्रंट कैमरे के लिए दिया गया है.
- Note 10 में डायनैमिक AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. ये HDR10+ और डायनैमिक टोन मैपिंग को सपोर्ट करता है, जिससे फोटोज और वीडियो काफी ब्राइट और वाइब्रेंट दिखते हैं.
- इस बार S पेन में एक नया फीचर एयर एक्शन दिया गया है. इससे यूजर्स डिवाइस के कुछ फंक्शन्स को जेस्चर से कंट्रोल कर सकते हैं.
- यूजर्स अपनी हैंडराइटिंग को इस डिवाइस के जरिए डिजिटल टेक्स्ट में कनवर्ट कर सकते हैं और इसे अलग-अलग फॉर्मेट में एक्सपोर्ट भी कर सकते हैं. ये कुछ भारतीय लोकल लैंग्वेज जैसे- गुजराती को भी सपोर्ट करता है.
- PC के लिए नया DeX अब कॉम्पैटिबल USB केबल का इस्तेमाल कर करेगा. इसके जरिए फोन को लार्ज स्क्रीन पर कनेक्ट किया जा सकेगा और मोबाइल ऐप्स को माउस और की-बोर्ड की मदद से चलाया जा सकेगा.
- Note 10 डिवाइसेज में 3.5mm ऑडियो जैक नहीं दिया गया है.
- Note 10 कैमरे में वीडियो रिकॉर्डिंग के दौरान लाइव फोकस का सपोर्ट दिया गया है.
- Note 10 डिवाइसेज में अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.