scorecardresearch
 

Samsung Galaxy Note 10-Note 10+ लॉन्च, जानें खास बातें

Samsung ने न्यूयॉर्क में एक इवेंट के दौरान Galaxy Note 10 और Galaxy Note 10 Plus को लॉन्च कर दिया है.

Advertisement
X
Galaxy Note 10
Galaxy Note 10

Advertisement

Samsung  ने न्यूयॉर्क में एक इवेंट के दौरान दो Galaxy Note 10 स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर दिया है. Galxy Note 10 में 6.3 इंच की स्क्रीन दी गई है, तो वहीं Galaxy Note 10+ में 6.8 इंच की स्क्रीन मिलेगी.

Samsung Galaxy Note 10 और Galaxy Note 10+ में काफी कुछ एक जैसा है, हालांकि डिस्प्ले, बैटरी साइज, रैम और स्टोरेज के मामले में ये एक दूसरे से अलग हैं. Galaxy Note 10 में 2280X1080 पिक्सल 401ppi डिस्प्ले मौजूद है तो वहीं बड़े Galaxy Note 10+ में 498 ppi 3040X1440 पिक्सल रेसोलुशन डिस्प्ले दिया गया है. दोनों ही डायनैमिक AMOLED पैनल्स हैं और इनमें डायनैमिक टोन मैपिंग और HDR 10+ का सपोर्ट दिया गया है. 

Galaxy Note 10 केवल 8GB रैम और 256GB स्टोरेज LTE वेरिएंट्स में इंटरनेशनल मार्केट में आएगा वहीं सैमसंग के होम मार्केट में एक 5G वेरिएंट भी आएगा. Galaxy Note 10 में 3 माइक्रो एस डी कार्ड का सपोर्ट नहीं मिलेगा.

Advertisement

वहीं Galaxy Note 10+ में 12GB 3 रैम के साथ 256GB और  512GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलेगा. साथ ही यहां मेमोरी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 1TB तक भी बढ़ाने का मौका मिलेगा. इसका भी एक 5G वेरिएंट साउथ कोरिया में उतारा जाएगा.

Galaxy Note 10 और Galaxy Note 10+ की बिक्री ऑरो ग्लो, ऑरो वाइट और ऑरो ब्लैक कलर ऑप्शन में होगी. वहीं गैलेक्सी नोट 10 को रेड और पिंक कलर और नोट 10 प्लस को ब्लू कलर ऑप्शन में भी खरीदा जा सकेगा. इनकी बैटरी क्रमशः 3,500mAh और 4,300mAh की है.

Galaxy Note 10 की शुरुआती कीमत $949 (लगभग 67,400 रुपये) और Galaxy Note 10+ की शुरुआती कीमत $1,099 (लगभग 78,100 रुपये) रखी गई है. US में इसे 23 अगस्त से उपलब्ध कराया जाएगा.

Advertisement
Advertisement