साउथ कोरियन टेक कंपनी Samsung ने भारत में Galaxy Note 10 Lite लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन की खासियत ये है कि इसमें दिए गए फीचर्स Galaxy Note 10 जैसे ही हैं, लेकिन कीमत Note 10 से कम रखी गई है.
Galaxy Note 10 Lite की कीमत 38,999 रुपये से शुरू हो रही है. ये कीमत 6GB रैम वेरिएंट के लिए है. 8GB रैम वेरिएंट की कीमत 40,999 रुपये है.
Galaxy Note 10 Lite को ऑरा ग्लो, ऑरा ब्लैक और ऑरा रेड कलर वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है. प्री बुकिंग 21 जनवरी दोपहर 2 बजे से शुरू है. स्मार्टफोन की बिक्री 2 फरवरी को ऑफलाइन और ऑनलाइन रिटेल स्टोर्स पर होगी.
Galaxy Note 10 Lite में भी ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ S Pen दिया गया है, ये ठीक वैसा ही है जैसा कंपनी ने अपने फ्लैगशिप फैबलेट Galaxy Note 10 के साथ दिया था.
Galaxy Note 10 lite में S Pen है. इसके फीचर्स के बारे में बात करें तो इससे आप अपना वीडियो प्रेजेंटेशन कंट्रोल कर सकते हैं यानी इसे आप रिमोट कंट्रोलर के तौर पर भी यूज कर सकते हैं. इसमें Air Command दिया गया है. सेल्फी या नॉर्मल फोटोज क्लिक करने के लिए भी आप एस पेन का इस्तेमाल थोड़ी दूर से कर सकते हैं.
Galaxy Note 10 Lite स्पेसिफिकेशन्स
Galaxy Note 10 Lite में 6.7 इंच Full HD+ डिस्प्ले दी गई है जो OLED है. कंपनी ने इसके लिए Infinity O डिस्प्ले पैनल का यूज किया है. इस स्मार्टफोन में सैमसंग का इनहाउस प्रोसेसर Exynos 9810 दिया गया है जो 10nm बेस्ड है और ये ऑक्टाकोर है.
Galaxy Note 10 Lite में 6GB रैम के साथ 128GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए मेमोरी को 1TB तक बढ़ा सकते हैं. इस स्मार्टफोन की बैटरी 4,500mAh की है और फोन में अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. ये फोन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है.
Galaxy Note 10 Lite में फोटॉग्रफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है. इसमें 12 मेगापिक्सल का एक अल्ट्रा वाइड लेंस दिया गया है. दूसरा वाइड एंगल लेंस है जो 12 मेगापिक्सल का है. तीसरा कैमरा भी 12 मेगापिक्सल का ही है, लेकिन ये टेलीफोटो लेंस है. सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
Galaxy Note 10 Lite में Android 10 बेस्ड कंपनी का कस्टम यूजर इंटरफेस दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में AGPS सहित WiFi 802.11/a/v/g/n/ac जैसे फीचर्स दिए गए हैं. फोन में Type C कनेक्टर और हेडफोन जैक भी दिया गया है.