scorecardresearch
 

सैमसंग Galaxy Note 10 Lite की लाइव फोटोज हुईं लीक

सैमसंग Galaxy Note 10 के लाइट वर्जन यानी Galaxy Note 10 Lite की चर्चा पिछले काफी दिनों से है. इसके काफी सारे कथित स्पेसिफिकेशन्स और फोटोज पहले ही सामने आ चुके हैं. अबकी बार Note 10 Lite लाइव तस्वीरें लीक हुई हैं.

Advertisement
X
Photo For Representation
Photo For Representation

Advertisement

  • Galaxy Note 10 Lite की लाइव फोटोज लीक
  • मिली जानकारी के मुताबिक इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा

सैमसंग Galaxy Note 10 के लाइट वर्जन यानी Galaxy Note 10 Lite की चर्चा पिछले काफी दिनों से है. इसके काफी सारे कथित स्पेसिफिकेशन्स और फोटोज पहले ही सामने आ चुके हैं. अबकी बार Note 10 Lite लाइव तस्वीरें लीक हुई हैं. यहां हम अपकमिंग फोन का पहला रियल लुक देख सकते हैं. इस स्मार्टफोन की जो रियल तस्वीरें सामने आईं हैं वो पहले लीक हुईं कथित तस्वीरों के समान ही हैं. नई तस्वीरों में भी ट्रिपल रियर कैमरा, सेंटर में होल पंच और S-पेन स्टायलस को देखा जा सकता है.

Galaxy Note 10 Lite की लीक्ड तस्वीरें ट्विटर पर TechTalkTV के हवाले से सामने आईं हैं. यहां इस फोन को ब्लैक कलर में सारे एंगल से देखा जा सकता है. यहां तस्वीरों में इस फोन के रियर में तीन लेंस के साथ स्क्वायर शेप वाला कैमरा मॉड्यूल दिखाई दे रहा है. वहीं फ्रंट में यहां होल पंच में सिंगल कैमरे को भी देखा जा सकता है. हालांकि यहां Galaxy Note 10 की तुलना में बॉटम में चिन ज्यादा है. साथ ही इमेज में S पेन भी देखा जा सकता है.

Advertisement

Galaxy Note 10 Lite के एज में चारों तरफ ग्लास बिल्ड के साथ मेटालिक फ्रेम भी देखा जा सकता है. इस स्मार्टफोन में पावर बटन राइट साइड में है, वहीं सिम स्लॉट लेफ्ट साइड में. गौर करने वाली बात ये है कि यहां फोन में कोई बिक्सबी बटन नहीं है. एक तस्वीर से ये भी जानकारी सामने आई है कि Galaxy Note 10 Lite का मॉडल नंबर SM-N770F है. ये जानकारी पहले के लीक्स से भी मिली थी.

Galaxy Note 10 Lite के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बात करें तो पुरानी लीक्ड रिपोर्ट्स के मुताबिक इस स्मार्टफोन में 6GB रैम और 128GB UFS स्टोरेज के साथ Exynos 9810 प्रोसेसर मिलेगा. मिली जानकारी के मुताबिक ये स्मार्टफोन 6.7-इंच फुल-HD+ (1080 x 2400 पिक्सल) HDR AMOLED डिस्प्ले, 4,500mAh की बैटरी और 25W फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ आएगा. यहां रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा. यहां सेटअप में 12MP प्राइमरी कैमरा, 12MP अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 12MP टेलीफोटो कैमरा मौजूद होगा. वहीं फ्रंट में यहां 32MP का कैमरा सेल्फी के लिए होगा.  

Advertisement
Advertisement